- बापू – बेटा कोई गर्लफ्रेंड नहीं है क्या तेरी?
- पप्पू- नहीं पापा,
- मैं इन सब चक्करों में नहीं पड़ता,
- बापू- नहीं बेटा आज ~कल तो सबकी होती है,
- पप्पू- हाँ बापू वैसे एक बनाई हुई है,
- बापू ने कान के चांटा मारा-
- साले तभी 3 साल से फेल हो रहा है
- .........................
- एक लड़की ने ~अपने बॉयफ्रेंड को फ़ोन किया,
- लड़की- जानू कहाँ हो?
- तुम्हारी बहुत याद आ रही है,
- लड़का- लेकिन अभी सैलरी नहीं आई है मेरी,
- लड़की – अच्छा चलो,
- पापा आ गए, बाय
- लड़का shocked
- .............................
- संता चोर बन गया,
- संता- जो कुछ है चुपचाप बाहर
- निकाल दे,
- बंता- ऐसा मत करो गुरु,
- मैं खाली हाथ लौटा तो बीवी कच्चा
- चबा जाएगी,
- संता- अबे साले तो मेरी बीवी कौन सा तल
- के खायेगी
- ...........................
- एक लड़के ने 6 एब्स वाली बॉडी बनाई,
- एक लड़की ने उसे अपने घर में बुलाया –
- अंदर आ ~जाओ plzz,
- लड़का- वाओ लगता है लड़की पट गयी,
- लड़का जैसे ही अंदर गया,
- लड़की की माँ- बेटा जरा नीचे से वो गैस
- सिलेंडर ऊपर चढ़ा दे ,,
- लड़का बेहोश
- ........................
- लड़के ने एक ~सुन्दर लड़की को Facebook
- पे Friend request भेजी,
- लड़की- कौन हो तुम?
- लड़का- तुम्हारा प्यार,
- लड़की- क्या चाहिए,
- लड़का- मुहब्बत,
- लड़की- मैं शादी शुदा हूँ,
- लड़का- तो कम्ब्खत ये Facebook पे
- सिंगल का स्टेटस क्यों लगा रखा है,
- .....................
- संता बंता छत पे सो रहे थे,
- अचानक बारिश शुरू हो गयी,
- संता घबराकर बोला- भाई जल्दी नीचे
- चल लगता है आसमान में छेद हो गया है,
- अचानक जोर से बिजली कड़की,
- बंता ख़ुशी से उछलकर बोला- लेता रह भाई,
- वो देख वैल्डिंग वाले भी आ गए
- ................................
- बॉयफ्रेंड- मुझे Birthday पे gift में किस चाहिए,
- गर्लफ्रेंड- हमेशा गन्दी बातें,
- कुछ और माँग लो,
- बॉयफ्रेंड- I Phone 6 दिला दो,
- गर्लफ्रेंड- किस कौन सी दूँ कुत्ते कमीने
- ...........................
- संता बंता में बहस हो गयी,
- संता- मेरे दादाजी इतने अमीर(Rich) और इतने भुलक्कड़ थे,
- कि लाठी बिस्तर पे रखते और खुद कोने में सो जाते,
- बंता- अबे ये तो कुछ भी नहीं,
- संता- कैसे?
- बंता- मेरे दादाजी इतने भुलक्क्ड़ थे कि,
- पान बिस्तर पे थूकते और खुद खिड़की
- से नीचे कूद जाते थे
- .............................
- एक लड़का बस में लड़की को बहुत देर से घूर रहा था,
- लड़की- तुम्हारी बहन नहीं है क्या?
- लड़का- है,
- इसीलिए तो देख रहा हूँ,
- लड़की- क्यों ?
- लड़का- मेरी बहन को भाभी चाहिए
- ...............................
- लड़की लिपस्टिक ~खरीदने बाजार गयी,
- लड़की- ये लिपस्टिक कितने की है?
- दुकानदार- सतरह रुपये की,
- लड़की- मैं पचास रुपये से ज्यादा नहीं दूँगी,
- दुकानदार- मैडम, ~आपने गलत सुना मैंने बोला-
- सतरह रुपये,
- लड़की – बारह रुपये से ज्यादा नहीं दूँगी,
- देना हो तो दो
- ............................
- संता अपनी बीवी को लेकर डॉक्टर के पास गया,
- Doctor- क्या हुआ खून कैसे निकला?
- संता – रोज मुझसे लड़ती है,
- मैंने पूछा तो बोली –
- लड़ने से प्यार बढ़ता है,
- Doctor- फिर ?
- संता ताली बजाकर बोला-
- फिर क्या मैनें रख दिए 4 मुक्के
- ................................
- गरीब हूँ मगर ख़ुश बहुत हूँ,
- क्योंकि दिल ~के अमीर दोस्तों के साथ रहता हूँ,
- उस चाँद को बहुत गुरूर है
- कि उसके पास नूर है..
- मगर वो क्या जाने की
- मेरा तो पूरा ग्रुप ही कोहिनूर है.
- ..........................
- आजकल के ~बच्चो को क्या पता कि struggle क्या है..
- हमने वो समय भी देखा है
- जब मोबाइल मे ‘S’ टाइप करना हो तो ‘7’ के बटन
- को चार बार दबाना पड़ता था
- .......................
- Whatsapp Group में कुछ सदस्य ऐसे भी होते है..
- जैसे सरकारी
- स्कूल के छात्र हो..
- जो स्कूल कभी नहीं आते पर उनका रजिस्टर में
- नाम जरूर होता है.
- .......................
- पति: क्या बात है. आज घर बड़ा साफ है
- क्या वॉट्सएप बंद है तुम्हारा?
- पत्नी: नहीं ~वह तो चार्जर नहीं मिल रहा था तो
- ढूंढ़ने के चक्कर में सफाई हो गई
- ......................
- कभी कभी तो आप लोग
- इतनी अच्छी पोस्ट करते हो कि सोचता हूँ
- ताजमहल के ~मजदूरों की तरह
- आपकी की अंगुलिया काट दूँ..
- .............................
- आदमी: भगवान जब मैं..
- मरने को आऊंगा तब मुझे पांच मिनट देना।
- भगवान: क्यों?
- आदमी: मोबाइल फॉर्मेट करने के लिए,
- वरना मरने के बा~द लग जायेगी इज़्ज़त की वाट।
- .........................
- सोने में आई भारी गिरावट ~
- .
- .
- .
- .
- .
- .
- पहले लोग 10 ~घण्टे सोते थे।
- अब whatsapp के कारण 4 घण्टे ही सोते हैं
True Love Shayari, True lovers Images, Love Images Hindi, Love Images in Hindi, Romantic True Love Shayari, Romantic Hindi Shayari Images 2025, True Love Shayari in Hindi, True Love Pic, True Love Shayari for Bf,True Love Images Shayari, True Love Images in Hindi Shayari.
funny joke in hindi font language2017
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें