सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं
funny joke in hindi font language2017
- बापू – बेटा कोई गर्लफ्रेंड नहीं है क्या तेरी?
- पप्पू- नहीं पापा,
- मैं इन सब चक्करों में नहीं पड़ता,
- बापू- नहीं बेटा आज ~कल तो सबकी होती है,
- पप्पू- हाँ बापू वैसे एक बनाई हुई है,
- बापू ने कान के चांटा मारा-
- साले तभी 3 साल से फेल हो रहा है
- .........................
- एक लड़की ने ~अपने बॉयफ्रेंड को फ़ोन किया,
- लड़की- जानू कहाँ हो?
- तुम्हारी बहुत याद आ रही है,
- लड़का- लेकिन अभी सैलरी नहीं आई है मेरी,
- लड़की – अच्छा चलो,
- पापा आ गए, बाय
- लड़का shocked
- .............................
- संता चोर बन गया,
- संता- जो कुछ है चुपचाप बाहर
- निकाल दे,
- बंता- ऐसा मत करो गुरु,
- मैं खाली हाथ लौटा तो बीवी कच्चा
- चबा जाएगी,
- संता- अबे साले तो मेरी बीवी कौन सा तल
- के खायेगी
- ...........................
- एक लड़के ने 6 एब्स वाली बॉडी बनाई,
- एक लड़की ने उसे अपने घर में बुलाया –
- अंदर आ ~जाओ plzz,
- लड़का- वाओ लगता है लड़की पट गयी,
- लड़का जैसे ही अंदर गया,
- लड़की की माँ- बेटा जरा नीचे से वो गैस
- सिलेंडर ऊपर चढ़ा दे ,,
- लड़का बेहोश
- ........................
- लड़के ने एक ~सुन्दर लड़की को Facebook
- पे Friend request भेजी,
- लड़की- कौन हो तुम?
- लड़का- तुम्हारा प्यार,
- लड़की- क्या चाहिए,
- लड़का- मुहब्बत,
- लड़की- मैं शादी शुदा हूँ,
- लड़का- तो कम्ब्खत ये Facebook पे
- सिंगल का स्टेटस क्यों लगा रखा है,
- .....................
- संता बंता छत पे सो रहे थे,
- अचानक बारिश शुरू हो गयी,
- संता घबराकर बोला- भाई जल्दी नीचे
- चल लगता है आसमान में छेद हो गया है,
- अचानक जोर से बिजली कड़की,
- बंता ख़ुशी से उछलकर बोला- लेता रह भाई,
- वो देख वैल्डिंग वाले भी आ गए
- ................................
- बॉयफ्रेंड- मुझे Birthday पे gift में किस चाहिए,
- गर्लफ्रेंड- हमेशा गन्दी बातें,
- कुछ और माँग लो,
- बॉयफ्रेंड- I Phone 6 दिला दो,
- गर्लफ्रेंड- किस कौन सी दूँ कुत्ते कमीने
- ...........................
- संता बंता में बहस हो गयी,
- संता- मेरे दादाजी इतने अमीर(Rich) और इतने भुलक्कड़ थे,
- कि लाठी बिस्तर पे रखते और खुद कोने में सो जाते,
- बंता- अबे ये तो कुछ भी नहीं,
- संता- कैसे?
- बंता- मेरे दादाजी इतने भुलक्क्ड़ थे कि,
- पान बिस्तर पे थूकते और खुद खिड़की
- से नीचे कूद जाते थे
- .............................
- एक लड़का बस में लड़की को बहुत देर से घूर रहा था,
- लड़की- तुम्हारी बहन नहीं है क्या?
- लड़का- है,
- इसीलिए तो देख रहा हूँ,
- लड़की- क्यों ?
- लड़का- मेरी बहन को भाभी चाहिए
- ...............................
-
- लड़की लिपस्टिक ~खरीदने बाजार गयी,
- लड़की- ये लिपस्टिक कितने की है?
- दुकानदार- सतरह रुपये की,
- लड़की- मैं पचास रुपये से ज्यादा नहीं दूँगी,
- दुकानदार- मैडम, ~आपने गलत सुना मैंने बोला-
- सतरह रुपये,
- लड़की – बारह रुपये से ज्यादा नहीं दूँगी,
- देना हो तो दो
- ............................
- संता अपनी बीवी को लेकर डॉक्टर के पास गया,
- Doctor- क्या हुआ खून कैसे निकला?
- संता – रोज मुझसे लड़ती है,
- मैंने पूछा तो बोली –
- लड़ने से प्यार बढ़ता है,
- Doctor- फिर ?
- संता ताली बजाकर बोला-
- फिर क्या मैनें रख दिए 4 मुक्के
- ................................
- गरीब हूँ मगर ख़ुश बहुत हूँ,
- क्योंकि दिल ~के अमीर दोस्तों के साथ रहता हूँ,
- उस चाँद को बहुत गुरूर है
- कि उसके पास नूर है..
- मगर वो क्या जाने की
- मेरा तो पूरा ग्रुप ही कोहिनूर है.
- ..........................
- आजकल के ~बच्चो को क्या पता कि struggle क्या है..
- हमने वो समय भी देखा है
- जब मोबाइल मे ‘S’ टाइप करना हो तो ‘7’ के बटन
- को चार बार दबाना पड़ता था
- .......................
- Whatsapp Group में कुछ सदस्य ऐसे भी होते है..
- जैसे सरकारी
- स्कूल के छात्र हो..
- जो स्कूल कभी नहीं आते पर उनका रजिस्टर में
- नाम जरूर होता है.
- .......................
- पति: क्या बात है. आज घर बड़ा साफ है
- क्या वॉट्सएप बंद है तुम्हारा?
- पत्नी: नहीं ~वह तो चार्जर नहीं मिल रहा था तो
- ढूंढ़ने के चक्कर में सफाई हो गई
- ......................
- कभी कभी तो आप लोग
- इतनी अच्छी पोस्ट करते हो कि सोचता हूँ
- ताजमहल के ~मजदूरों की तरह
- आपकी की अंगुलिया काट दूँ..
- .............................
- आदमी: भगवान जब मैं..
- मरने को आऊंगा तब मुझे पांच मिनट देना।
- भगवान: क्यों?
- आदमी: मोबाइल फॉर्मेट करने के लिए,
- वरना मरने के बा~द लग जायेगी इज़्ज़त की वाट।
- .........................
- सोने में आई भारी गिरावट ~
- .
- .
- .
- .
- .
- .
- पहले लोग 10 ~घण्टे सोते थे।
- अब whatsapp के कारण 4 घण्टे ही सोते हैं
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें