सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं
sad shayari by broken heart hindi 2017
- तेरी बेरुखी में लाखों पैगाम लिखता हूँ
- तेरे ग़म में गुज़री बातें त~माम लिखता हूँ,
- अब तो बस छलकते हैं मेरी आँखों से आसूं
- जब जब कलम से अपनी ग़ज़ल में तेरा नाम लिखता हूँ..!!!
- हर लफ्ज़ में छुपा रहता है रंग तेरी बेवफाई का
- फिर भी तुझको मैं वफ़ा खुद को बदनाम लिखता हूँ,
- हवाएं ज़ोर लगाती है बनकर आँधियाँ दि~न में होने लगे अँधेरा
- उसे में शाम लिखता हूँ मुसीबत में ख्याल-इ-ऐश-इ-रफ्ता आ ही जाता है,
- तू है रहनुमा तेरे सज़दे में अपना सलाम लिखता हूँ ..!!!!
- बुझने लगी हों आँखें तेरी, चाहे थमने लगे रफ़्तार;
- उखड़ने लगी हों साँसे तेरी,दिल क~रता हो चित्कार;
- दोष विधाता को ना देना,बस मन में रखना तुम अपने आस;
- विजयी बनता है वही, जिसके पास हो आत्मविश्वास !!!
- चुपके चुपके पहले वो ज़िन्द~गी में आते हैं
- मीठी मीठी बातों से दिल में उतर जाते हैं,
- बच के रहना इन हुस्नवालों से यारो
- इन की आग में कई आशिक जल जाते हैं !!!
- याद रखने के लिए आपकी कोई चीज चाहिए,
- आप नहीं तो आपकी तस्वीर चाहिए,
- आपकी तस्वीर हमारा~ दिल बहला न सकेगी,
- क्योकि वो आपकी तरह मुस्कुरा न सकेगी !!!
- Na gila karata hoon,
- na shikwa karata hoon,
- tum salama~at raho bas
- yahi dua karata hoon..
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें