- तेरी बेरुखी में लाखों पैगाम लिखता हूँ
- तेरे ग़म में गुज़री बातें त~माम लिखता हूँ,
- अब तो बस छलकते हैं मेरी आँखों से आसूं
- जब जब कलम से अपनी ग़ज़ल में तेरा नाम लिखता हूँ..!!!
- हर लफ्ज़ में छुपा रहता है रंग तेरी बेवफाई का
- फिर भी तुझको मैं वफ़ा खुद को बदनाम लिखता हूँ,
- हवाएं ज़ोर लगाती है बनकर आँधियाँ दि~न में होने लगे अँधेरा
- उसे में शाम लिखता हूँ मुसीबत में ख्याल-इ-ऐश-इ-रफ्ता आ ही जाता है,
- तू है रहनुमा तेरे सज़दे में अपना सलाम लिखता हूँ ..!!!!
- बुझने लगी हों आँखें तेरी, चाहे थमने लगे रफ़्तार;
- उखड़ने लगी हों साँसे तेरी,दिल क~रता हो चित्कार;
- दोष विधाता को ना देना,बस मन में रखना तुम अपने आस;
- विजयी बनता है वही, जिसके पास हो आत्मविश्वास !!!
- चुपके चुपके पहले वो ज़िन्द~गी में आते हैं
- मीठी मीठी बातों से दिल में उतर जाते हैं,
- बच के रहना इन हुस्नवालों से यारो
- इन की आग में कई आशिक जल जाते हैं !!!
- याद रखने के लिए आपकी कोई चीज चाहिए,
- आप नहीं तो आपकी तस्वीर चाहिए,
- आपकी तस्वीर हमारा~ दिल बहला न सकेगी,
- क्योकि वो आपकी तरह मुस्कुरा न सकेगी !!!
- Na gila karata hoon,
- na shikwa karata hoon,
- tum salama~at raho bas
- yahi dua karata hoon..
True Love Shayari, True lovers Images, Love Images Hindi, Love Images in Hindi, Romantic True Love Shayari, Romantic Hindi Shayari Images 2025, True Love Shayari in Hindi, True Love Pic, True Love Shayari for Bf,True Love Images Shayari, True Love Images in Hindi Shayari.
sad shayari by broken heart hindi 2017
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें