hindi font shayari latest new2017


  • दोस्तों की कमी को पहचानते हैं हम

  • दुनिया के गमो को भी जानते हैं हम

  • आप जैसे दोस्तों का सहारा है

  • तभी तो आज भी हँसकर जीना जानते हैं हम

  • -------------------------------------------
  • आज हम हैं कल हमारी यादें होंगी

  • जब हम ना होंगे तब हमारी बातें होंगी

  • कभी पलटोगे जिंदगी के ये पन्ने

  • तब शायद आपकी आंखों से भी बरसातें होंगी

  • -------------------------------------------

  • कोई दौलत पर नाज़ करते हैं

  • कोई शोहरत पर नाज़ करते हैं

  • जिसके साथ आप जैसा दोस्त हो

  • वो अपनी किस्मत पर नाज़ करते हैं

  • -------------------------------------------

  • हर खुशी दिल के करीब नहीं होती

  • ज़िंदगी ग़मों से दूर नहीं होती

  • इस दोस्ती को संभाल कर रखना

  • क्यूंकि दोस्ती हर किसी को नसीब नहीं होती

  • -------------------------------------------

  • रेत पर नाम लिखते नहीं

  • रेत पर लिखे नाम कभी टिकते नहीं

  • लोग कहते हैं पत्थर दिल हैं हम

  • लेकिन पत्थरों पर लिखे नाम कभी मिटते नहीं

  • -------------------------------------------

  • दिल से दिल की दूरी नहीं होती

  • काश कोई मज़बूरी नहीं होती

  • आपसे अभी मिलाने की तमन्ना है

  • लेकिन कहते हैं हर तमन्ना पुरी नहीं होती

  • -------------------------------------------

  • फूलों से हसीं मुस्कान हो आपकी

  • चाँद सितारों से ज्यादा शान हो आपकी

  • ज़िंदगी का सिर्फ़ एक मकसद हो आपका

  • कि आंसमा से ऊँची उड़ान हो आपकी

  • -------------------------------------------

  • वक्त के पन्ने पलटकर

  • फ़िर वो हसीं लम्हे जीने को दिल चाहता है

  • कभी मुशाकराते थे सभी दोस्त मिलकर

  • अब उन्हें साथ देखने को दिल तरस जाता है

  • hindi font shayari latest romantic sms
  •  -------------------------------------------
  • जिन्‍दगी उसकी है यारो, जिसके दिल में प्‍यार है

  • ‍रूप उसका है कि जिसके, पास में श्रृंगार है

  • फूल में खुशबू ना हो तो, बोलिए किस काम का

  • दिल अगर बेकार है तो, शायरी बेकार है

  • -------------------------------------------
  • हादसे इंसान के संग, मसखरी करने लगे

  • लफ़्ज़ क़ागज़ पर उतर, जादूगरी करने लगे

  • क़ामयाबी जिसने पाई, उनके घर तो बस गये

  • जिनके दिल टूटे वो आशिक़, शायरी करने लगे

  • -------------------------------------------
  • हर खुशी आएगी पहले, ग़म उठाना सीख लो

  • रौशनी पानी है तो फिर, घर जलाना सीख लो

  • लोग मुझसे पूछते हैं, शायरी कैसे करूं

  • मैं ये कहता हूं किसी से, दिल लगाना सीख लो

  • -------------------------------------------

  • मोहब्‍बत के अंजाम से डर रहे हैं

  • निगाहों में अपनी लहू भर रहे हैं

  • मेरी प्रेमिका ले उडा और कोई

  • इक हम हैं कि बस शायरी कर रहे हैं


  • -------------------------------------------

  • वो लिख देते रोज और हम कभी कभी ही लिख पाते हैं

  • वो कहते हर बात, हमें क्या कहना सोच नहीं पाते हैं


  • -------------------------------------------

  • एक तरफ प्यार हमे करते हो, एक तरफ रूलाते क्यूँ हो?

  • मेरे दर्द-ए-दिल के अफसाने पर मुस्कुराते क्यूँ हो?
  • -------------------------------------------
  • मोहब्बत भी अजब शै है जो शब्दो मै नही बधती,

  • अजब सी एक कशीश है ये, जो बाधे से नही बधती

  • कुछ बिंदास कुछ ख़ास...

  • -------------------------------------------
  • कभी हौंसला भी आजमाना चाहिए

  • बुरे वक़्त मे भी मुश्काराना चाहिए

  • जब दस दिनों मे खुज़ली ना मिटे

  • तो ग्याराहवे दिन नहाना चाहिए

  • -------------------------------------------

  • सारे धोबी मारे मारे फ़िर रहे हैं

  • क्यूंकि उनके गधे नहीं मिल रहे हैं

  • गुप्त सूत्रों से पता लगा है कि

  • सारे गधे एस एम् एस पड़ रहे हैं


  • -------------------------------------------

  • खुश रहे सदा ये दुआ है मेरी

  • तेरी प्रेमिका ही बन जाए भाभी तेरी

  • -------------------------------------------

  • हाथी ने कहा जाकर हथिनी की कबर पर

  • सदके जाऊँ तेरी पतली कमर पर
  • -------------------------------------------

  • तेरे इंतज़ार मे इस कदर वक्त बिता रहे हैं

  • तेरे इंतज़ार मे इस कदर वक्त बिता रहे हैं

  • कभी पिज्जा तो कभी आइसक्रीम खा रहे हैं
  • -------------------------------------------

  • वो आज भी हमे देखकर मुस्कराते हैं

  • वो आज भी हमे देखकर मुस्कराते हैं

  • वो तो उनके बच्चे ही कमीने हैं

  • जो हमे मामा मामा कहकर बुलाते हैं

  • -------------------------------------------

  • यूं देखा ना करो हमे हँसते हँसते

  • यूं देखा ना करो हमे हँसते हँसते

  • मेरे दोस्त बहुत ख़राब हैं

  • कह देंगे भाभीजी नमस्ते


  • -------------------------------------------

  • बोतलें छुपा लो कबर मे

  • कब्रिस्तान मे पीया करना

  • जब मांगे हिसाब खुदा तो

  • पैग बना के दिया करना


  • -------------------------------------------

  • आशिक पागल हो जाते हैं प्यार मे

  • जो कसार रह जाते है वो

  • पुरी हो जाती है इंतज़ार मे

  • मगर यह उनकी दिलरुबा नहीं समझती

  • वो बैठकर चली जाती है किसी और की कार मे


  • -------------------------------------------

  • रामचन्द्रजी कह गए सिया से, ऐसा कलयुग आएगा

  • दोनों तरफ़ से एस एम् एस होंगे फोन कोई नहीं लगायेगा

  • -------------------------------------------

  • अपने हुस्न पर नाज़ ना कर पगली

  • हमे पता है कि तू रोज़ लगाती है फेयर एंड लवली
  • -------------------------------------------

  • तू पहले ही है पिटा हुआ, ऊपर से दिल नाशाद न कर,

  • हो गई ज़मानत तो जाने दे, वो जेल के दिन अब याद ना कर,

  • तू उठ के रात को 12 बजे ,विह्स्की रम की फ़रियाद ना कर,

  • तेरी लुटिया डूब चुकी है , ऐ इश्क़ मुझे बर्बाद न कर....

  • -------------------------------------------
  • खा के क़स्में प्यार की आए यहाँ,

  • गर्दिशों में पेंच ढीले हो गये,

  • ढूँढते हम फिर रहे हैं नौकरी,

  • और उनके हाथ पीले हो गये !!!

  • -------------------------------------------

  • नंबर वाला पहन लिया चश्मा,

  • अब बड़ों में शुमार हमारा है,

  • आँखों में जो बसी थी कभी,

  • उसने भी अंकल कह के पुकारा है!

  • -------------------------------------------

  • लड़की कहाँ से लाऊँ मै शादी के वास्ते,

  • शायद के इसमें मेरे मुक़द्दर् क दोष है,

  • अज़रा,नसीम,सना ओ सबा भी गईं,

  • एक शमा रह गई है सो वो भी खामोश है !

  • -------------------------------------------

  • 6 महीने ही में ये हाल हुआ शादी के,

  • साल तो दूर है फिर कभी ख्वाबों में मिलें,

  • इस तरह रक्खा है बेगम ने मुझे घर में,

  • जिस तरह सूखे हुए फूल किताबों में मिलें.


  • -------------------------------------------


  • ये सब कहने की बातें हैं कि उन को छोड बैठे हैं।

  • जब आंखें चार होती हैं मौहबत आ ही जाती है ।।



  • बाहों मे मेरी झूलकर, गर नजरों से पिलाओगी तुम।

  • हम तो होश गवा देंगें,जन्नत् मे पहुच जाओगी तुम॥



  • क्या जवाब दोगे, तुम सनम खुदा के दरबार मे।

  • जब पूछेगा वह, क्या क्या गुल खिलाए प्यार मे॥



  • वीरान हो गई जिन्दगी दिल खण्डहर बन गया।

  • हलचल मची थी ऎसे बवन्डर आ गया ॥



  • मोहबत के लिए कुछ खास दिल महसूस होते हैं।

  • यह वह नगमा है जो हर साज पे गाया नही जाता॥



  • यह इश्क नही आसां , इतना ही समझ लिजिए

  • इक आग का दरिया है, और डूब के जाना है ॥



  • इतनी बेदर्दी से दिल को मेरे वो तोड देगी,

  • ये मालूम न था मुझे अकेले वो छोड देगी ।



  • ऎ मेरे मासूम दिल, तू तन्हाई से प्यार कर ले,

  • बेवफा भी अब वफा का साथ छोड देगी ॥



  • नींद कैसे आयेगी , जब हसीना बैठी हो सामने।

  • आदत ऎसी डाल दी, सनम, पागल दिल को अपने॥



  • ऎ नाजनीना ! ना देख, तू हमे इतने प्यार से ।

  • याद आयेंगें वह दिन, जव नजरें मिली थी प्यार से॥



  • तेरे इस रुप ने जानी मुझे पागल बनाया है।

  • तुझे देखा तो यह सोचा जमीं पे चांद आ गया है॥



  • सनम बैठे हो पैहलू मे मेरे, फिर भी मुझे सता रहे हो ।

  • यू मिलाओ इन होठों से होंठ, लगे जाम साकी पिला रहे हो ॥



  • जब अदायें दिखाती हुई, गुजरती है हसीना सामने से।

  • याद उनकी आ जाती है, और आहें निकलती है इस दिल से॥

  • ------------------------------------------
  • ज़िंदगी हमेशा पाने के लिए नही होती,

  • हर बात समझाने के लिए नही होती,

  • याद तो अक्सर आती है आप की,

  • लकिन हर याद जताने के लिए नही होती

  • -------------------------------------------

  • महफिल न सही तन्हाई तो मिलती है,

  • मिलन न सही जुदाई तो मिलती है,

  • कौन कहता है मोहब्बत में कुछ नही मिलता,

  • वफ़ा न सही बेवफाई तो मिलती है

  • -------------------------------------------

  • कितनी जल्दी ये मुलाक़ात गुज़र जाती है

  • प्यास भुजती नही बरसात गुज़र जाती है

  • अपनी यादों से कह दो कि यहाँ न आया करे

  • नींद आती नही और रात गुज़र जाती है

  • -------------------------------------------
  • उमर की राह मे रस्ते बदल जाते हैं,

  • वक्त की आंधी में इन्सान बदल जाते हैं,

  • सोचते हैं तुम्हें इतना याद न करें,

  • लेकिन आंखें बंद करते ही इरादे बदल जाते हैं

  • -------------------------------------------

  • कभी कभी दिल उदास होता है

  • हल्का हल्का सा आँखों को एहसास होता है

  • छलकती है मेरी भी आँखों से नमी

  • जब तुम्हारे दूर होने का एहसास होता है
  • -------------------------------------------
  • कितनी जल्दी ये
  • मुलाक़ात गुज़र जाती है ,

  • प्यास बुझती नही बरसात गुज़र जाती है,

  • अपनी यादों से कह दो न आया करें,

  • नींद आती नही और रात गुज़र जाती है.

  • -------------------------------------------

  • ऐ दोस्त तेरी दोस्ती पर नाज़ करते है

  • हर वक्त मिलने की फरियाद करते है

  • हमे नही पता लेकिन घरवाले बताते है

  • कि हम नींद में भी आपसे बात करते हैं

  • -------------------------------------------

  • चिरागों से अगर अंधेरे दूर होते तो

  • चांदनी की चाहत किसे होती,

  • कट सकती अगर ये जिंदगी अकेले तो

  • दोस्त नाम की चीज़ ही क्यों होती

  • -------------------------------------------

  • हमे हँसने हँसाने की आदत है,

  • नज़रों से नज़रें मिलाने की आदत है,

  • पर हमारी नज़र तो उनसे है जा मिली,

  • जिन्हें नज़रें झुका के शर्माने की आदत है
  • -------------------------------------------

  • सांसों मैं डाल कर रखना

  • दिल के पिंजरे मैं पाल कर रखना

  • टूटे दिल को सकूं देंगी ये यादें

  • इन यादों को सदा सम्हाल कर रखना

टिप्पणियाँ