- आज टीचर ने कक्षा में बच्चों ~से पूछा, दहेज किसे कहते हैं? जवाब सुनकर टीचर हैरान हो गया जब कोई लड़का किसी लड़की को जीवन भर झेलने के लिए तैयार हो जाता है तो इसके बदले उसे दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि को दहेज कहते हैं.............
- @टीचर- इकबाल के इस शे~र का मतलब बताओ खोल आंख जमीन देख, फलक देख फिजा देख मशरिक से उभरते हुए, सूरज को जरा देख स्टूडेंट- सर इकबाल कह रहे हैं.... गुड मॉर्निंग...
- @दादी को गीता पढ़ते देख पप्पू ने अपनी मां जीतो से पूछा.!
- . . मां, दादी कौन सी परीक्षा की तैयारी~ कर रही हैं? . . जीतो- बेटा ये फाइनल ईयर की तैयारी कर रही हैं.
- @पति व्हिस्की का एक ग्लास बनाता है और पत्नी से कहता है- लो पिओ इसे
- पत्नी व्हिस्की चखती है, फिर कहती हैं.. छी?.... छी, कितनी कड़वी है पति- और तू सोचती है कि मैं रोज अय्याशी करता हूं.. जहर के घूंट पीता हूं जहर के
- @टीचर- अपने पापा का नाम अंग्रेजी में बोलो? स्टूडेंट- ब्यूटीफुल रेड अंडरवियर! टीचर- क्या बकवास है,हिंदी में बताओ? स्टूडेंट- सुंदर लाल चढ्डा ।
- @श्यामलाल- डॉक्टर साहब...मैं चश्मा लगाकर पढ़ सकूंगा न? डॉक्टर- हां...हां, बिल्कुल... श्यामलाल- फिर ठीक है, वरना अनपढ़ आदमी की जिंदगी भी कोई जिंदगी है भला...
- @गर्ल- मेरा जानू, मेरा बेबी, मेरा बच्चा, मेरा स्वीटू, मेरा गोलू क्या तुम मुझसे शादी करोगे? बोल मेला बेबी... बॉय- अरे कामिनी, प्रोपोज कर रही है या अडॉप्ट कर रही है?
- @जहाज के साथ मारवाड़ी भी डूब~ रहा था। पर मारवाड़ी हंस रहा था। दुसरा यात्री- ओए, हंस क्यो रहा है?? मारवाड़ी- शुक्र है, मैंने रिटर्न टिकट नही खरीदा।
- @मारवाड़ी को भूत चढ़ गया। 3 दिन बाद भूत खुद ओझा के पास~ गया और बोला- मुझे बाहर निकालो, वर्ना मैं भूखा मर जाऊंगा।
- @एक आदमी होशयारी झाड़ रहा था~। लोहा लोहे को काटता है और हीरा हीरे को... तभी पीछे से आकर एक कुत्ते ने उसे काट लिया! -
- @दामाद उम्र मे छोटा होता है फिर भी ससुराल मे सभी उसे आप कर के बुलाते है क्योंकि हमारे देश मे आज भी शहीदों का नाम बड़े सम्मान से लिया जाता है?
- @लड़का- आज तेरे पापा ने मुझे खाने पर बुलाया है WOW लड़की- हां वो श्राद के लिए कौव्वे नहीं मिल रहे थे इसलिए।
- @एक वचन बहूवचन और प्रवचन मे क्या फर्क है जब पति बोले वो - एकवचन बहू बोले वो -बहू वचन और सास बोले तो वह होता है- प्रवचन
- @पापा- बेटा तुम पास हो या ना हो मैं ~तुम्हें बाइक जरूर दिला दूंगा... पप्पू- Thank u Papa जी पापा- अगर पास हुये तो 'हीरो होन्डा' कॉलेज जाने के लिये अगर फेल हुये तो 'राजदूत दूध बेचने के लिये...
- @जो अमृत पीते हैं उन्हें देव... और जो विष ~पीते हैं उन्हें 'महादेव' कहते है...लेकिन विष पीकर भी जो अमृत जैसा मुंह बनाए उसे 'पतिदेव' कहते हैं...
- @डॉक्टर ने महिला के मुंह में थर्मामीटर रख कर कुछ देर मुंह बन्द रखने को कहा... पत्नी को खामोश देख कर पति ने पूछा... डॉक्टर साहब...ये जादुई चीज कि~तने की आती है
- @मैं एक लड़की से खूब हंसी-मजाक करता था... खूब खुश रहता था... फिर एक दिन उसे मेरी खुशी बर्दाश्त नहीं हुई...और वो मे~री गर्लफ्रेंड बन गई
- @एक लड़की रोज अपने बॉयफ्रेंड से मिलती थी, एक दिन लड़की मां से बो~ली... लड़की- मां मैंने अपने लिए लड़का देख लिया है। मां- बेशर्म,~तुझे हमारे खानदान की इज्जत का जरा भी ख्याल नहीं... लड़की- मां वो प्याज बेचता है, मां- वाह मेरी बेटी तूने तो खानदान धन्य कर दिया।
- @संता बंता में लड़ाई हो गयी, संता- साले तू ~मेरी शादी में क्यों नहीं आया, मैंने मैसेज भी किया था, बंता- अरे लेकिन मुझे तो मैसेज मिला ही नहीं था, संता- तो क्या हुआ, मैंने मैसेज में पहले ही लिख दिया था कि, मैसेज मिले या ना मिले आना जरूर।
- @ये औरतों को आदमियों से पता नहीं क्या~ दुश्मनी होती है, गर्मियों में झाडू लगाती हैं तो पंखा बंद कर देती हैं, सर्दियों में पोछा लगाती हैं तो पंखा चला देती हैं!
- @पति-पत्नी की लड़ाई हो गई आधा ~दिन चुपचाप गुजारने के बाद पत्नी पति के पास आई और बोली..... इस तरह झगड़ते अच्छे नही लगते..... एक काम करते हैं थोडा आप समझौता करो ~थोड़ा मैं करती हूं पति- बोला ठीक है क्या करना है बोलो..... पत्नी- आप मुझसे माफी मांग लो..... और मैं आपको माफ कर देती हूं
- @पत्नी कोमा के करन ICU में थी। पति का रो-रोकर बुरा हाल था। अब तो सब कुछ भगवान के हाथ में है। पति बोल उठा, सिर्फ 40 की ही तो है अभी...; तभी पत्नी के~ होंठ हिले और आवाज आई, 36 की। और सन्नाटा पसर गया
True Love Shayari, True lovers Images, Love Images Hindi, Love Images in Hindi, Romantic True Love Shayari, Romantic Hindi Shayari Images 2025, True Love Shayari in Hindi, True Love Pic, True Love Shayari for Bf,True Love Images Shayari, True Love Images in Hindi Shayari.
jokes hi jokes2017
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें