इश्क Hindi Shayari New2017


  • तेरा अक्स गढ़ गया है~ आँखों में कुछ ऐसा,
  • सामने खुदा भी हो तो दिखता है हू-ब-हू तुझ जैसा।
  • =======================================

  •  
  • मुझ से रूठकर वो खुश है ~तो शिकायत ही कैसी, 
  • अब मैं उनको खुश भी ना देखूं तो हमारी मोहब्बत ही कैसी।
  • =======================================
  • तुझे कोई और भी चाहे~ इस बात से दिल थोड़ा जलता है,
  • पर फखर है मुझे इस बात पर कि हर कोई मेरी पसंद पे ही मरता है।
  • =======================================
  • हाल तो पूछ लू ते~रा पर डरता हूँ आवाज़ से तेरी,
  • ज़ब ज़ब सुनी है कमबख्त मोहब्बत ही हुई है।
  • =======================================
  • तू होश में थी फिर भी~ हमें पहचान न पायी,
  • एक हम हैं कि पी कर भी तेरा नाम लेते रहे।
  • =======================================
  • ज़रूरी काम है लेकिन रोज़ाना भूल जाता हूँ,
  • मुझे तुम से मोहब्ब~त है बताना भूल जाता हूँ,
  • तेरी गलियों में फिरना इतना अच्छा लगता है,
  • मैं रास्ता याद रखता हूँ ठिकाना भूल जाता हूँ।
  • =======================================
  • अदा है, ख्वाब है, तकसीम है, तमाशा है;
  • मेरी इन आँखों में एक शख्स बेतहाशा है।
  • =======================================
  • बैठे हैं दिल में ये अरमां जगाये,
  • कि वो आज नजरों से हमें अपनी पिलायें;
  • मजा तो तब ही पीने ~का यारो,
  • इधर हम पियें और नशा उनको हो जाये।
  • =======================================
  • मुद्दत के बा~द उसने जो आवाज़ दी मुझे,
  • कदमों की क्या बिसात थी, साँसे ठहर गयीं।
  • =======================================
  • मैंने अपने आप को हमेशा बादशाह समझा,
  • एहसास तब हुआ जब तुझे माँगा फकीरों की तरह।

  • =======================================
  • तेरे जल्वों ने मुझे~ घेर लिया है ऐ दोस्त,
  • अब तो तन्हाई के लम्हे भी हसीं लगते हैं।
  • =======================================
  • ये न जाने थे कि उस महफ़िल में दिल रह जाएगा,
  • हम ये समझे थे चले आएँगे दम भर देख कर।
  • =======================================
  • छीनकर हाथों से जाम वो इस अंदाज़ से बोली,
  • कमी क्या है इन होठों में जो तुम शराब पीते हो।
  • =======================================
  • ये याद है तुम्हारी या यादों में तुम हो,
  • ये ख्वाब हैं तुम्हारे या ख्वाबों में तुम हो,
  • हम नहीं जानते हमें बस इतना बता दो,
  • हम जान हैं तुम्हारी या हमारी जान तुम हो।
  • =======================================
  • इश्क़ पर ज़ोर नहीं ~है ये वो आतश ग़ालिब,
  • कि लगाए न लगे और बुझाए न बने।
  • =======================================
  • मेरी यादो मे तुम हो, या मुझ मे ही तुम हो,
  • मेरे खयालो मे तुम हो, या मेरा खयाल ही तुम हो,
  • दिल मेरा धडक के पूछे, बार बार एक ही बात,
  • मेरी जान मे तुम हो, या मेरी जान ही तुम हो।
  • =======================================
  • अज़ीज़ इतना ही रखो~ कि जी संभल जाये,
  • अब इस कदर भी ना चाहो कि दम निकल जाये।
  • =======================================
  • मुझको चाहते होंगे और ~भी बहुत लोग,
  • मगर मुझे मोहब्बत सिर्फ अपनी मोहब्बत से है।
  • =======================================
  • दूर रह कर भी जो समाया है मेरी रूह में;
  • पास वालों पर वो शख्स~ कितना असर रखता होगा।
  • =======================================
  • यह मेरा इश्क़ था या ~फिर दीवानगी की इन्तहा,
  • कि तेरे ही करीब से गुज़र गए तेरे ही ख्याल से।
  • =======================================


  • कर दे इश्क़ में अपने मदहोश तरह कि,
  • होश भी आने से पहले इज़ाज़त माँगे।
  • =======================================
  • मोहब्बत का को~ई रंग नहीं फिर भी वो रंगीन है,
  • प्यार का कोई चेहरा नहीं फिर भी वो हसीन है।
  • =======================================
  • होगी कितनी चाहत उस दिल में,
  • जो खुद ही मान जाये कुछ पल खफा होने के बाद।
  • =======================================
  • मत देखो हमें तुम ~यूँ इस कदर,
  • इश्क़ तुम कर बैठोगे और इलज़ाम हम पे लग जायेगा।
  • =======================================
  • देख लेते हो मोहब्बत से यही काफी है,
  • दिल धड़कता है ~सहूलत से यही काफी है,
  • हाल दुनिया के सताए हुए कुछ लोगों का,
  • पूछ लेते हो शरारत से यही काफी है।
  • =======================================
  • तुम को चाहने की~ वजह कुछ भी नहीं,
  • बस इश्क़ की फितरत है बेवजह होना।
  • =======================================
  • तुम्हारी आँखों में ब~सा है आशियाना मेरा,
  • अगर ज़िन्दा रखना चाहो तो कभी आँसू मत लाना।
  • =======================================
  • गुफ्तगू उनसे होती यह ~किस्मत कहाँ,
  • ये भी उनका करम है कि वो नज़र तो आये।
  • =======================================
  • सजा है मौसम तुम्हारी महक से आज फिर;
  • लगता है हवायें तुम्हें छू कर आयी हैं।
  • =======================================
  • चुपके चुपके पहले वो ज़िन्दगी में आते हैं;
  • मीठी मीठी बातों से दिल में उतर जाते हैं;
  • बच के रहना इन हुस्न वालों से यारो;
  • इन की आग में कई आशिक जल जाते हैं।
  • =======================================
  • कौन सी बात है जो उस में नहीं,
  • उस को देखे मेरी नज़र से कोई।
  • =======================================
  • अगर तुम्हें यकीन नहीं तो कह~ने को कुछ नहीं मेरे पास,
  • अगर तुम्हें यकीन हैं तो मुझे कुछ कहने की ज़रूरत नहीं।
  • =======================================
  • हम उनके दिल पर राज़ ~करते थे,
  • मेरा दिल जिनका गुलाम आज भी है।
  • ===============~========================
  • याद रखना ही मोहब्बत में नहीं है सब कुछ,
  • भूल जाना भी बड़ी बा~त हुआ करती है।
  • =======================================
  • जिस को जाना ही न~हीं उस को ख़ुदा कैसे कहें;
  • और जिसे जान लिया हो वो ख़ुदा कैसे हो।
  • =======================================
  • रोज़ वो ख़्वा~ब में आते हैं गले मिलने को,
  • मैं जो सोता हूँ तो जाग उठती है क़िस्मत मेरी।
  • =======================================
  • बोसा देते नहीं और दिल पे है हर लहज़ा निगाह,
  • जी में कहते हैं कि मुफ़्त आए तो माल अच्छा है।
  • =======================================
  • कुछ इस अदा से आज वो पहलू-नशीं रहे,
  • जब तक हमारे पास रहे हम नहीं रहे।
  • =======================================
  • उल्टी हो गईं सब त~दबीरें कुछ न दवा ने काम किया,
  • देखा इस बीमारी-ए-दिल ने आख़िर काम तमाम किया।
  • =======================================
  • ये तो नहीं कि तुम सा~ जहान में हसीन नहीं,
  • इस दिल का क्या करूँ ये बहलता कहीं नहीं।
  • =======================================
  • चंद साँसे बची हैं आखिरी बार दीदार दे दो,
  • झूठा ही सही एक बार मगर तुम प्यार दे दो,
  • जिंदगी वीरान थी ~और मौत भी गुमनाम ना हो,
  • मुझे गले लगा लो फिर मौत मुझे हजार दे दो।
  • =======================================
  • सौ बार कहा दिल से चल भूल भी जा उसको,
  • सौ बार कहा दिल ने तुम दिल से नहीं कहते।
  • =======================================
  • इंतज़ार मेरी उम्र से लंबा हो शायद,
  • तेरा आना इस मर्ज़ की दवा हो शायद।
  • =======================================
  • इत्तेफ़ाक़ से ही सही मगर मुलाकात हो गयी;
  • ढूंढ रहे थे हम जिन्हें आखिर उन से बात हो गयी;
  • देखते ही उन को ~जाने कहाँ खो गए हम;
  • बस यूँ समझो दोस्तो वहीं से हमारे प्यार की शुरुआत हो गयी।
  • =======================================
  • तेरे बिना टूट कर बि~खर जायेंगे;
  • तुम मिल गए तो गुलशन की तरह खिल जायेंगे;
  • तुम ना मिले तो जीते जी ही मर जायेंगे;
  • तुम्हें जो पा लिया तो मर कर भी जी जायेंगे।
  • =======================================
  • फ़िज़ा की महकती शाम हो तुम,
  • प्यार में छलकता~ जाम हो तुम,
  • सीने में छुपाये फिरता हूँ यादें तुम्हारी,
  • इसलिए मेरी ज़िन्दगी का दूसरा नाम हो तुम!
  • =======================================
  • जब से मुँह को लग गई अख़्तर मोहब्बत की शराब,
  • बे-पिए आठों पहर मदहोश रहना आ गया।
  • =======================================
  • उस की बाहों में सोने का अभी तक शौंक है मुझको,
  • मोहब्बत में उजड़ कर भी मेरी आदत नहीं बदली।
  • =======================================
  • कहीं वो आ के मिटा दें न इंतज़ार का लुत्फ़,
  • कहीं क़ुबूल न हो जाए इल्तिजा मेरी।
  • =======================================
  • धडकनों को कुछ तो काबू ~में कर ए दिल,
  • अभी तो पलकें झुकाई हैं मुस्कुराना अभी बाकी है उनका।
  • =======================================
  • मोहब्बत मुझे थे उसी से सनम,
  • यादों में उसकी यह दि~ल तड़पता रहा,
  • मौत भी मेरी चाहत को न रोक सकी,
  • क़ब्र में भी यह दिल उसके लिए धड़कता रहा।
  • =======================================
  • अब तक ख़बर न थी~ कि मोहब्बत गुनाह है;
  • अब जान कर गुनाह किए जा रहा हूँ मैं।
  • =======================================
  • लिखा था राशि~ में आज खज़ाना मिल सकता है,
  • कि अचानक गली में सनम पुराना दिख गया।
  • =======================================
  • कोई समझे तो एक बात कहूँ,
  • इश्क़ तौफ़ीक़ है गुनाह नहीं।
  • =======================================
  • तोहमतेँ तो लगती रही रोज़ नयी नयी हम पर,
  • मगर जो सबसे हसीन इलज़ाम था वो तेरा नाम था।
  • =======================================
  • आदत सी हो गयी है तेरे क~रीब रहने की,
  • बस इतना बता तेरी साँसों की खुशबू वाला इत्र मिलेगा कहाँ!
  • =======================================
  • तुम हमें कभी दिल कभी आँ~खों से पुकारो,
  • ये होंठो के तकल्लुफ तो ज़माने के लिए हैं।
  • =======================================
  • सूरज ढलते ही रख दि~ये उसने मेरे होठों पर होंठ,
  • इश्क का रोज़ा था और गज़ब की इफ्तारी।
  • =======================================
  • दिल को तेरी~ चाहत पे भरोसा भी बहुत है,
  • और तुझ से बिछड़ जाने का डर भी नहीं जाता।
  • =======================================
  • नहीं है अब कोई तमन्ना इस दिल में,
  • मेरी पहली और आखिरी जुस्तजू बस तुम हो।
  • =======================================


  • नहीं भाता अब तेरे सिवा किसी और का चेहरा,
  • तुझे देखना और देखते रहना~ दस्तूर बन गया है।
  • =======================================
  • उसे कह दो अपनी ख़ास ~हिफाज़त किया करे,
  • बेशक साँसें उसकी हैं मगर जान तो वो हमारी है।
  • =======================================
  • दिल से हर मामला ~कर के चले थे साफ़ हम,
  • कहने में उनके सामने बात बदल गयी।
  • =======================================
  • दिल अपने को एक मंदिर बना रखा है,
  • उस के अंदर बस तुझ को बसा रखा है,
  • रखता हूँ तेरी चाहत की तमन्ना रात दिन,
  • तेरे आने की उम्मीद का ~दिया जला रखा है।
  • =======================================
  • अब आ गए हैं आप तो आता नहीं है याद;
  • वर्ना कुछ हम को ~आप से कहना ज़रूर था।
  • =======================================
  • किसी की क्या मज़ाल थी ~जो कोई हमें खरीद सकता;
  • हम तो खुद ही बिक गए खरीददार देख कर।
  • =======================================
  • अभी कम-सिन हो रहने दो कहीं खो दोगे दिल मेरा;
  • तुम्हारे ही लिए र~खा है ले लेना जवाँ हो कर।
  • =======================================
  • ज़िक्र उस परी-वश का और फिर बयाँ अपना;
  • बन गया रक़ी~ब आख़िर था जो राज़-दाँ अपना।
  • =======================================
  • दिल में आप हो और कोई खास कैसे होगा;
  • यादों में आपके सिवा कोई पास कैसे होगा;
  • हिचकियॉं कहती हैं आप याद करते हो;
  • पर बोलोगे नहीं तो मुझे एहसास कैसे होगा।
  • =======================================
  • क्या अच्छा क्या बुरा क्या भला देखा;
  • जब भी देखा तुझे अपने ~रु ब रु देखा;
  • सोचा बहुत भूल कर ना सोचूंगा तुझे;
  • जिस रात आँख लगी फिर तुझे हर ख्वाब में देखा।

  • =======================================

  • आहिस्ता आहिस्ता~ आपका यकीन करने लगे हैं;
  • आहिस्ता आहिस्ता आपके करीब आने लगे हैं;
  • दिल तो देने से घबराते हैं मगर;
  • आहिस्ता आहिस्ता आपके दिल की कदर करने लगे हैं।
  • =======================================
  • कल तेरा जि~क्र हुआ महफ़िल में,
  • और महफ़िल देर तक महकती रही।
  • =======================================
  • ऐ काश कुदरत का कहीं ये नियम हुआ करे,
  • तुझे देखने के सिवा ना मु~झे कोई काम हुआ करे।
  • =======================================
  • मुझसे नफरत ही करनी ~है तो इरादे मजबूत रखना;
  • जरा से भी चूक हुई तो मोहब्बत हो जायेगी।
  • =======================================
  • उनके लबो पर देखो फि~र आज मेरा नाम आया है;
  • लेकर नाम मेरा देखो महबूब आज कितना शरमाया है;
  • पूछे मेरी ये आँखे उनसे कि कि~तनी मोहब्बत है मुझसे;
  • बोले वो पलके झुका कि मेरी हर साँस में बस तू ही समाया है।
  • =======================================
  • मैं जो चाहूँ तो अभी तोड़ लूँ नाता तुम से;
  • पर मैं बुझ-दिल हूँ मुझे ~मौत से डर लगता है।
  • ==============~=========================
  • हम ने सीने से लगाया दिल न अपना बन सका;
  • मुस्कुरा कर तुम ने देखा दिल तुम्हारा हो गया।
  • =======================================
  • हाल तो पूछ लू तेरा पर डरता हूँ आवाज़ से तेरी;
  • ज़ब ज़ब सु~नी है कमबख्त मोहब्बत ही हुई है।
  • =======================================
  • मुझे याद करने ~से ये मुद्दा था;
  • निकल जाए दम हिचकियाँ आते आते।
  • =======================================
  • जब पास हों तो रुख से निगाहें ना मोड़ना;
  • जब दूर हों तो मेरा तस्सावुर न छोड़ना;
  • सोच लेना दिल लगाने से पहले एक बार;
  • मुश्किल बहुत~ है निभाने रिश्ते,
  • भूल कर भी कभी इनकी ज़ंजीरें ना तोडना।


  • =======================================
  • आँखों में देख कर वो दिल की हकीकत जानने लगे;
  • उनसे कोई रिश्ता भी नहीं फिर भी अपना मानने लगे;
  • बन कर हमदर्द कुछ ऐसे उन्होंने हाथ थामा मेरा;
  • कि हम खुदा से द~र्द की दुआ मांगने लगे।
  • =======================================
  • वादा करके और भी आ~फ़त में डाला आपने;
  • ज़िन्दगी मुश्किल थी, अब मरना भी मुश्किल हो गया।
  • =======================================
  • इश्क़ है इश्क़ ये मज़ाक़ नहीं;
  • चंद लम्हों में फ़ैसला न करो।
  • =======================================
  • देख मेरी आँखों में ख्वाब किसके हैं;
  • दिल में मेरे सुलगते तूफ़ान किसके हैं;
  • नहीं गुज़रा कोई आज त~क इस रास्ते से हो कर;
  • फिर ये क़दमों के निशान किसके हैं।
  • =======================================
  • ना छोड़ना मेरा साथ ज़िन्द~गी में कभी;
  • शायद मैं ज़िंदा हूँ तेरे साथ की वजह से।
  • =======================================
  • उसे मैं ढाँप लेना चाहता~ हूँ अपनी पलकों में;
  • इलाही उस के आने तक मेरी आँखों में दम रखना।
  • =======================================
  • आँखों की गहराई को समझ नहीं सकते;
  • होंठों से हम कुछ कह~ नहीं सकते;
  • कैसे बयाँ करें हम यह हाल-ए-दिल आपको;
  • कि तुम्हीं हो जिसके बगैर हम रह नहीं सकते।
  • =======================================
  • बहुत वक़्त लगा हमें आप तक आने में;
  • बहुत फरियाद की खुदा से आपको पाने में;
  • कभी यह दिल ~तोड़ कर मत जाना;
  • हमने उम्र लगा दी आप जैसा सनम पाने में।
  • =======================================
  • कोई मेरे दिल से पूछे तेरे तीर-ए-नीम-कश को;
  • ये ख़लिश कहाँ ~से होती जो जिगर के पार होता।
  • =======================================
  • तेरी चुप्पी अगर तेरी ~कोई मज़बूरी है;
  • तो रहने दे इश्क़ कौन सा ज़रूरी है।

टिप्पणियाँ