सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं
twitter facebook whatsapp shayari sms 2017
- स्वभाव रखना है तो उस दीपक की तरह
- रखो...
- जो बादशाह के महल में भी उतनी
- रोशनी देता है....
- जितनी किसी गरीब की झोपड़ी में...
- जय श्री क्रष्णा
- ...................................
- "हुनर" और
- "किस्मत"
- मेरी अब
- साथ साथ हो चले हैं
- लोग अब मुझे
- सलाम करने लगें हैं।
- ...........................
- ये वही कल~युग आ गया जहां
- कव्वे मोती खा रहे हैं।ये किसी के
- बसकी बात नहीं है। ये 'समय' है।
- और क्षुद्र का समय चल रहा है।
- ............................
- अपनी बर्बादी की व~जह सुनिए तो....मजे की है...
- हम अपनी ज़िन्दगी से यूँ खेलते रहे...जैसे दूसरे की है
- ................................
- तू चाहे तो सब कुछ कर~ दे विष को भी अमृत कर दे
- पूरण कर दे उसकी आशा जो भी तेरा ध्यान धरे, जय कृष्ण हरे
- .....................................
- दिल का आ~ईना है ये चेहरा मेरा...
- हर शक्स मुझे आजमाना छोड़ दे.
- ...........................
- कभी यादो के
- कभी बातो के
- गुलाम हुए ...
- .
- कसक यूँ उठी
- टूटे रिश्तों के
- गलियारों में
- जीने के
- मोहताज़ हुए
- ...........................
- Whatsapp पर किसी लड़के के महीनो से जंग लगे पड़े dp और status ही बताते हैं की उस लड़के की गर्लफ्रेंड वाली सीट खाली है
- ..........................
- अधर्म पर धर्म की विजय
- असत्य पर स~त्य की विजय
- बुराई पर अच्छाई की विजय
- पाप पर पुण्य की विजय
- अत्या~चार पर सदाचार की विजय
- क्रोध पर दया, क्षमा की विजय
- अज्ञान पर ज्ञान की विजय
- रावण पर श्रीराम~ की विजय
- के प्रतीक पावन पर्व
- ...........................
- गलती स्वीकार करने में कभी देर नहीं करनी चाहिए,
- सफ़र जितना ~लम्बा होगा वापसी उतनी ही मुश्किल होगी.
- ........................
- काफ़ी अरसे बाद मिलते ही मिञ ने पुछा हर वक़्त इतना मजे मे कैसे रहते हो?
- मै दो टुक कहा "जख्म है कि दिखते नही, मगर ये मत समझिए कि दुखते नही.
- ..........................
- मिठास" मुँह में घुले तो"स्वाद"दिलो में घुले तो "प्यार"
- मौसम में घुले तो"बहार"रिश्तों में घुले तो जिंदगी "स्वर्ग"बन जाती है
- ..............................
- वो खुद ही तय करते है मंज़िल आसमानो की
- परिंदो को नही दी जाती तालीम उड़ानो की
- रखते है जो हौंसला आसमान छूने का
- उनको नही होती परवाह गिर जाने की॥
- .......................................
- जिंदगी से कोई शिकायत नहीं
- शिकायत ~तो खुद से है
- क्यों गैरों को अपना
- बनाने की हसरत की.
- ..........................................
- उड़ती हुई खबर आ रही है
- कि एयरटेल 4G ~वाली लड़की ने चाँद को
- डाऊनलोड करके व्रत तोड़ भी लिया हैं.
- ...........................................
- छीन ली कलम कर दी बेजुबां।
- न हो पास कु~छ छुपाने को।
- न ही कुछ भी बताने को.
- .............................
- चुपके से गुजार देंगे जिंदगी नाम तेरे
- लोगों को फिर बताएंगे प्यार ऐसे भी होता है।
- .......................
- एक न एक दिन हांसिल कर ही लूंगा मंज़िल ..
- ठोकरे ' ज़हर ' थोड़ी न है तो खा कर मर जाऊंगा
- ...............................
- ठहाके न लगा दास्ता दर्दे दिल की
- पढकर मेरे दोस्त स्याही उतरती है
- कागज पे जब दर्द दिल को चीर जाता है ।
- ...................................
- मन्दिरो का उपहास करते
- अपने ही लो~गों की भीड़ बड़ी है
- लहू जिनका सफेद हो गया
- ऐसे हिन्दुओं की है भरमार यहाँ।
- .....................................
- जो अंधेरे की तरह डसते रहे अब उजाले की कसम खाने लगे
- चंद मुर्दे बैठकर श्मशान में ज़िंदगी का अर्थ समझाने लगे
- ...............................
- क्यों न फूले फले वो धर्म
- जिसपर उसके अनुयायी मरे,
- क्या होगा पु~रातन हिन्दू धर्म का
- जिसके अनुयायी आपस में लड़ें
- .....................................
- एक बात हमेशा ख्याल रखना
- आंसू पोंछने वाले तो मिल जायेंगे
- लेकिन
- नाक पोंछने कोई नहीं आएगा
- इसलिए
- ठण्ड आ गई है अपना ध्यान रखना
- सर्दी न लग जाये
- .....................................
- वो ऊपर बैठ कर लिखता है और हिसाब करता है,
- कब समझेगा इमाम के ये बात फ़र्ज़ी है
- ..........................
- तुझसे मोहब्बत हुई तो ये जाना है
- प्यार भी कितना खूबसूरत होता है
- तेरी हर बात को मानता है दिल
- तेरी हर ज़िद के आगे मजबूर होता है
- ..................................
- जो व्यक्ति सफलता हासिल करने के बाद माँ-बाप की सेवा ना कर पाये, उनसे निष्फल व्यक्ति कोई हो ही नही सकता, माँ-बाप की सेवा सर्वोच्च कर्म है..
- .............................
- तुझको चाहना इस कदर ज़रूरी हो गया
- कि तेरा इश्क ही मेरी मजबूरी हो गया
- तुझको इश्क है तो खुल कर बता
- क्यों तेरा खामोश रहना ज़रूरी हो गया
- ........................................
- ज़िन्दगी में एक बात याद रखना।
- दारु की दुकान का कोई वास्तुशास्त्र नहीं होता।
- ......................
- अरे जबसे आई जवानी
- हर कुड़ी मेरी~ है दीवानी
- इसकी नज़र में मैं हीरो
- उसका में दिलबर जानी ..जानी
-
- ..........................
- लौटा देती ज़िन्दगी थोडा नाराज़ हो कर
- काश मेरा~ बचपन भी कोई अवार्डहोता
- ........................
- Girl-आज मै तुम्हारे साथ वो करूंगी जो हर लड़की 1 लड़के के साथ करती है
- Boy-OMG
- लड़की ने राखी बांधी और बोली-चलो निकालो 10000 रूपये भैया
- .........................
- शायद "दिया और बाती" मे सूरज की 2 पत्नि होने से ये दिखाना चाहते है की सिर्फ इन्द्राणी मुख़र्जी जैसी पत्नि नही, सूरज जैसा पति भी हो सकता है
- ...........................
- मंदिर के बाहर नोटिस लगा था-
- अपनी बीवी को संभाल कर रखें, भीड़ में उसके खो जाने पर कहीं आपको ये गलतफहमी ना हो जाए कि भगवान ने आप की सुन ली
- ......................
- रिश्तों की डोर उस ~वक्त टूटने लगती हैं, जब विश्वास की जगह गलतफहमियां लेलें, बातों की जगह मौन लेले और साथ की जगह अवहेलना लेले.
- ..............................
- कभी किसी अ~नजान के लिए अपनो से झगड़ना नही चाहिए...अनजान को इग्नोर करिए और अपनों के सामने चुप रहना बेहतर साबित होगा भविष्य के लिए..
- ................................
- कैसे समझाऊ पलो के हिसाब को
- तेरी यादो मै
- मेरे अरमान भी बिक गये
- .....................
- कभी आओ #_सुनो अल्फाज मेरे भी
- में भी बताओ कितने दर्द मै
- तेरी यादो को संजोए रखता हूँ
- ..............................
- मुझे छोड़ के वो खुश है तो फिर शिकायत कैसी और
- मै उसे खुश भी ना देख पाऊ तो फिर मुहब्बत
- केसी
- .................................
- तेरी मोहब्बत की एक नज़र को कितना तरसे हैं हम..
- ये बात और है कि~ तुझको ना यकीं आया मोहब्बत पर मेरी..
- ......................
- इतनी शिद्दत से लूटा उन्होंने हमें।
- पता ही नहीं चला बर्बाद हो रहे है या आबाद
- .......................
- यकीं मानिए यदि बुरा वक्त चल
- रहा हो तो ध~र्य रखकर
- उसका सामना करिये .. कभी हमेशा दिन
- या हमेशा रात नही होती ..
- ..........................
- उन घरों में जहाँ मिट्टी के घड़े रहते हैं,
- क़द में छोटे हों मगर लोग बड़े रहते हैं|
- .........................
- याद है मुझे वो तेरा दीवानापन
- एक झलक पाने को मेरी
- घंटो तक सड़क पर खड़े रहना तेरा
- ........................
- हम उस देश में रहते है
- जिस~मे शाहरुख भी कमाता है
- देश का नमक खाता है
- खूब मोज उडाता है और
- फिर उसे ही गाली देता है
- .....................
- जाने ये कैसा ज़हर दिलों में उतर गया
- .
- .
- .
- परछाईं ज़िं~दा रह गई इंसान मर गया!
- ........................
- इश्क मोहोब्बत के ~रिश्ते भी बड़े नाजुक होते है साहब, रात को नम्बर बिजी आने पर भी टूट जाते है.
- ....................
- छोटी सोच बड़ा बनने नहीं देती
- और ऊँची मूंछ छोटी - छोटी बाते सोचने नहीं देती
- जिंदगी यही ख़त्म . . . .
- ........................
- Wife: सोने की चेन कब दोगे ?
- ME : चेन से सोने कब दोगी ?
- seriously मजा~क में मत लेना . .
- ............................
- जितनी मर्जी ऑनलाइन शाॅपिंग करते रहो,
- पर मेरे पा~स आपको खुद ही चल कर आना पड़ेगा
- क्योंकि
- इंटरनेट पर बाल नहीं कटते
- राजू नाई के कठोर वचन
- ..........................
- तू भले ही खुश रह ले
- अपनी दुनिया में
- मेरी हर ख़ुशी को
- तूने छीना है
- मेरी हर आरज़ू को
- तूने कु~चला है
- मेरी नाकाम मोहब्बत को
- तूने किया रूसवा है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें