- स्वभाव रखना है तो उस दीपक की तरह
- रखो...
- जो बादशाह के महल में भी उतनी
- रोशनी देता है....
- जितनी किसी गरीब की झोपड़ी में...
- जय श्री क्रष्णा
- ...................................
- "हुनर" और
- "किस्मत"
- मेरी अब
- साथ साथ हो चले हैं
- लोग अब मुझे
- सलाम करने लगें हैं।
- ...........................
- ये वही कल~युग आ गया जहां
- कव्वे मोती खा रहे हैं।ये किसी के
- बसकी बात नहीं है। ये 'समय' है।
- और क्षुद्र का समय चल रहा है।
- ............................
- अपनी बर्बादी की व~जह सुनिए तो....मजे की है...
- हम अपनी ज़िन्दगी से यूँ खेलते रहे...जैसे दूसरे की है
- ................................
- तू चाहे तो सब कुछ कर~ दे विष को भी अमृत कर दे
- पूरण कर दे उसकी आशा जो भी तेरा ध्यान धरे, जय कृष्ण हरे
- .....................................
- दिल का आ~ईना है ये चेहरा मेरा...
- हर शक्स मुझे आजमाना छोड़ दे.
- ...........................
- कभी यादो के
- कभी बातो के
- गुलाम हुए ...
- .
- कसक यूँ उठी
- टूटे रिश्तों के
- गलियारों में
- जीने के
- मोहताज़ हुए
- ...........................
- Whatsapp पर किसी लड़के के महीनो से जंग लगे पड़े dp और status ही बताते हैं की उस लड़के की गर्लफ्रेंड वाली सीट खाली है
- ..........................
- अधर्म पर धर्म की विजय
- असत्य पर स~त्य की विजय
- बुराई पर अच्छाई की विजय
- पाप पर पुण्य की विजय
- अत्या~चार पर सदाचार की विजय
- क्रोध पर दया, क्षमा की विजय
- अज्ञान पर ज्ञान की विजय
- रावण पर श्रीराम~ की विजय
- के प्रतीक पावन पर्व
- ...........................
- गलती स्वीकार करने में कभी देर नहीं करनी चाहिए,
- सफ़र जितना ~लम्बा होगा वापसी उतनी ही मुश्किल होगी.
- ........................
- काफ़ी अरसे बाद मिलते ही मिञ ने पुछा हर वक़्त इतना मजे मे कैसे रहते हो?
- मै दो टुक कहा "जख्म है कि दिखते नही, मगर ये मत समझिए कि दुखते नही.
- ..........................
- मिठास" मुँह में घुले तो"स्वाद"दिलो में घुले तो "प्यार"
- मौसम में घुले तो"बहार"रिश्तों में घुले तो जिंदगी "स्वर्ग"बन जाती है
- ..............................
- वो खुद ही तय करते है मंज़िल आसमानो की
- परिंदो को नही दी जाती तालीम उड़ानो की
- रखते है जो हौंसला आसमान छूने का
- उनको नही होती परवाह गिर जाने की॥
- .......................................
- जिंदगी से कोई शिकायत नहीं
- शिकायत ~तो खुद से है
- क्यों गैरों को अपना
- बनाने की हसरत की.
- ..........................................
- उड़ती हुई खबर आ रही है
- कि एयरटेल 4G ~वाली लड़की ने चाँद को
- डाऊनलोड करके व्रत तोड़ भी लिया हैं.
- ...........................................
- छीन ली कलम कर दी बेजुबां।
- न हो पास कु~छ छुपाने को।
- न ही कुछ भी बताने को.
- .............................
- चुपके से गुजार देंगे जिंदगी नाम तेरे
- लोगों को फिर बताएंगे प्यार ऐसे भी होता है।
- .......................
- एक न एक दिन हांसिल कर ही लूंगा मंज़िल ..
- ठोकरे ' ज़हर ' थोड़ी न है तो खा कर मर जाऊंगा
- ...............................
- ठहाके न लगा दास्ता दर्दे दिल की
- पढकर मेरे दोस्त स्याही उतरती है
- कागज पे जब दर्द दिल को चीर जाता है ।
- ...................................
- मन्दिरो का उपहास करते
- अपने ही लो~गों की भीड़ बड़ी है
- लहू जिनका सफेद हो गया
- ऐसे हिन्दुओं की है भरमार यहाँ।
- .....................................
- जो अंधेरे की तरह डसते रहे अब उजाले की कसम खाने लगे
- चंद मुर्दे बैठकर श्मशान में ज़िंदगी का अर्थ समझाने लगे
- ...............................
- क्यों न फूले फले वो धर्म
- जिसपर उसके अनुयायी मरे,
- क्या होगा पु~रातन हिन्दू धर्म का
- जिसके अनुयायी आपस में लड़ें
- .....................................
- एक बात हमेशा ख्याल रखना
- आंसू पोंछने वाले तो मिल जायेंगे
- लेकिन
- नाक पोंछने कोई नहीं आएगा
- इसलिए
- ठण्ड आ गई है अपना ध्यान रखना
- सर्दी न लग जाये
- .....................................
- वो ऊपर बैठ कर लिखता है और हिसाब करता है,
- कब समझेगा इमाम के ये बात फ़र्ज़ी है
- ..........................
- तुझसे मोहब्बत हुई तो ये जाना है
- प्यार भी कितना खूबसूरत होता है
- तेरी हर बात को मानता है दिल
- तेरी हर ज़िद के आगे मजबूर होता है
- ..................................
- जो व्यक्ति सफलता हासिल करने के बाद माँ-बाप की सेवा ना कर पाये, उनसे निष्फल व्यक्ति कोई हो ही नही सकता, माँ-बाप की सेवा सर्वोच्च कर्म है..
- .............................
- तुझको चाहना इस कदर ज़रूरी हो गया
- कि तेरा इश्क ही मेरी मजबूरी हो गया
- तुझको इश्क है तो खुल कर बता
- क्यों तेरा खामोश रहना ज़रूरी हो गया
- ........................................
- ज़िन्दगी में एक बात याद रखना।
- दारु की दुकान का कोई वास्तुशास्त्र नहीं होता।
- ......................
- अरे जबसे आई जवानी
- हर कुड़ी मेरी~ है दीवानी
- इसकी नज़र में मैं हीरो
- उसका में दिलबर जानी ..जानी
- ..........................
- लौटा देती ज़िन्दगी थोडा नाराज़ हो कर
- काश मेरा~ बचपन भी कोई अवार्डहोता
- ........................
- Girl-आज मै तुम्हारे साथ वो करूंगी जो हर लड़की 1 लड़के के साथ करती है
- Boy-OMG
- लड़की ने राखी बांधी और बोली-चलो निकालो 10000 रूपये भैया
- .........................
- शायद "दिया और बाती" मे सूरज की 2 पत्नि होने से ये दिखाना चाहते है की सिर्फ इन्द्राणी मुख़र्जी जैसी पत्नि नही, सूरज जैसा पति भी हो सकता है
- ...........................
- मंदिर के बाहर नोटिस लगा था-
- अपनी बीवी को संभाल कर रखें, भीड़ में उसके खो जाने पर कहीं आपको ये गलतफहमी ना हो जाए कि भगवान ने आप की सुन ली
- ......................
- रिश्तों की डोर उस ~वक्त टूटने लगती हैं, जब विश्वास की जगह गलतफहमियां लेलें, बातों की जगह मौन लेले और साथ की जगह अवहेलना लेले.
- ..............................
- कभी किसी अ~नजान के लिए अपनो से झगड़ना नही चाहिए...अनजान को इग्नोर करिए और अपनों के सामने चुप रहना बेहतर साबित होगा भविष्य के लिए..
- ................................
- कैसे समझाऊ पलो के हिसाब को
- तेरी यादो मै
- मेरे अरमान भी बिक गये
- .....................
- कभी आओ #_सुनो अल्फाज मेरे भी
- में भी बताओ कितने दर्द मै
- तेरी यादो को संजोए रखता हूँ
- ..............................
- मुझे छोड़ के वो खुश है तो फिर शिकायत कैसी और
- मै उसे खुश भी ना देख पाऊ तो फिर मुहब्बत
- केसी
- .................................
- तेरी मोहब्बत की एक नज़र को कितना तरसे हैं हम..
- ये बात और है कि~ तुझको ना यकीं आया मोहब्बत पर मेरी..
- ......................
- इतनी शिद्दत से लूटा उन्होंने हमें।
- पता ही नहीं चला बर्बाद हो रहे है या आबाद
- .......................
- यकीं मानिए यदि बुरा वक्त चल
- रहा हो तो ध~र्य रखकर
- उसका सामना करिये .. कभी हमेशा दिन
- या हमेशा रात नही होती ..
- ..........................
- उन घरों में जहाँ मिट्टी के घड़े रहते हैं,
- क़द में छोटे हों मगर लोग बड़े रहते हैं|
- .........................
- याद है मुझे वो तेरा दीवानापन
- एक झलक पाने को मेरी
- घंटो तक सड़क पर खड़े रहना तेरा
- ........................
- हम उस देश में रहते है
- जिस~मे शाहरुख भी कमाता है
- देश का नमक खाता है
- खूब मोज उडाता है और
- फिर उसे ही गाली देता है
- .....................
- जाने ये कैसा ज़हर दिलों में उतर गया
- .
- .
- .
- परछाईं ज़िं~दा रह गई इंसान मर गया!
- ........................
- इश्क मोहोब्बत के ~रिश्ते भी बड़े नाजुक होते है साहब, रात को नम्बर बिजी आने पर भी टूट जाते है.
- ....................
- छोटी सोच बड़ा बनने नहीं देती
- और ऊँची मूंछ छोटी - छोटी बाते सोचने नहीं देती
- जिंदगी यही ख़त्म . . . .
- ........................
- Wife: सोने की चेन कब दोगे ?
- ME : चेन से सोने कब दोगी ?
- seriously मजा~क में मत लेना . .
- ............................
- जितनी मर्जी ऑनलाइन शाॅपिंग करते रहो,
- पर मेरे पा~स आपको खुद ही चल कर आना पड़ेगा
- क्योंकि
- इंटरनेट पर बाल नहीं कटते
- राजू नाई के कठोर वचन
- ..........................
- तू भले ही खुश रह ले
- अपनी दुनिया में
- मेरी हर ख़ुशी को
- तूने छीना है
- मेरी हर आरज़ू को
- तूने कु~चला है
- मेरी नाकाम मोहब्बत को
- तूने किया रूसवा है
True Love Shayari, True lovers Images, Love Images Hindi, Love Images in Hindi, Romantic True Love Shayari, Romantic Hindi Shayari Images 2025, True Love Shayari in Hindi, True Love Pic, True Love Shayari for Bf,True Love Images Shayari, True Love Images in Hindi Shayari.
twitter facebook whatsapp shayari sms 2017
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें