Heart Touching Love Shayari Messages Romantic 2017

Raat ki chandni se mangta hun savera
fulo ki chamak se mangta hun rang gehra
Daulat shohrat se~ talukh nahi hai mera
Mujhe chaiye har subha me bas sath tera…!!!

Heart Touching Love Shayari Poems for Romantic couple
Heart Touching Love Shayari Poems for Romantic couple
भूलना चाहो तो भी ~याद हमारी आएगी,
दिल की गहराई मे हमारी तस्वीर बस जाएगी.
ढूढ़ने चले हो हमसे बेहतर दोस्त,
तलाश हमसे शुरू होकर हम पे ही ख़त्म हो जाएगी…!!!

मेरी आँखों को एक ख्वाब सजाना है
पहले नींद को आँखों में बसना है,
रात आती है संग एक ख्याल लाती है
तुझसे मिल कर~ तुझे वो ख्याल बताना है,
मेरी आँखे खुले रहती है घंटो तक…..

तेरी आगोश में सो कर ~थोड़ा चैन पाना है
यूं रात रात भर जाग कर ख्वाब पूरे नही होते,
नादाँ है दिल अभी इसे बहुत कुछ समझाना है
नासमझ हो जाता है ये मासूम सा दिल मेरा…!!!

यकीन जब कभी खुद टूटने लगता है
साथ मेरा ही मुझसे फिर छूटने लगता है,

हद से ज्यादा तकलीफ होती है तब
जब अंदर ही अंदर ज़ख्म फूटने लगता है,

बहुत रोता है ये~ दिल चीख चीख कर
कोई अपना मेरा जब मुझे लूटने लगता है,

कुछ इस तरह टूटने लगा हूँ मैं आजकल
जैसे शीशा कोई खुद ब खुद टूटने लगता है.

टिप्पणियाँ