Romantic Shayari in Hindi on Puri Zindagi Images लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Romantic Shayari in Hindi on Puri Zindagi Images लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, मई 13, 2017

एक मुद्दत से मेरे हाल से बेगाना है

एक मुद्दत से मेरे हाल से बेगाना है;
जाने ज़ालिम ने किस बात का बुरा माना है;
मैं जो ज़िद्दी हूँ तो वो भी है अना का कैदी;
मेरे कहने पे कहाँ उसने चले आना है↶↶↶

बुधवार, मई 10, 2017

हजारों फूल देखे हैं इस गुलशन

सफर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो,
नजर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो,
हजारों फूल देखे हैं इस गुलशन में मगर,
खुशबू वहीं तक है जहाँ तक तुम हो↵↵↵

रविवार, अप्रैल 16, 2017

ये तो बस अपनी अपनी समझ है

कोई हालात नहीं समझता,
कोई जज़्बात नहीं समझता;
ये तो बस अपनी अपनी समझ है,
कोई कोरा कागज़ भी पढ़ लेता है,
तो कोई पूरी किताब नहीं समझता⧬⧬⧬