Dilon Mein Aarzu Ke Diye Jalte Shayari Images लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Dilon Mein Aarzu Ke Diye Jalte Shayari Images लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, मई 12, 2017

जो मिलेगा कोई तुझसा उसे ज़िन्दगी

कभी दोस्ती कहेंगे कभी बेरुख़ी कहेंगे;
जो मिलेगा कोई तुझसा उसे ज़िन्दगी कहेंगे;
तेरा देखना है जादू तेरी गुफ़्तगू है खुशबू;
जो तेरी तरह चमके उसे रोशनी कहेंगे↵↵↵

बुधवार, मई 03, 2017

यूँ पलके बिछा कर तेरा इंतज़ार करते

यूँ पलके बिछा कर तेरा इंतज़ार करते है ,
ये वो गुनाह है जो हम बार बार करते हैं ,
जलकर हसरत की राह पर चिराग,
हम सुबह और शाम तेरे मिलने का इंतज़ार करते हैं⇙⇙

मंगलवार, अप्रैल 18, 2017

तूने नफ़रत से जो देखा है तो याद आया

तूने नफ़रत से जो देखा है तो याद आया,
कितने रिश्ते तेरी ख़ातिर यूँ ही तोड़ आया हूँ,
कितने धुंधले हैं ये चेहरे जिन्हें अपनाया है,
कितनी उजली थी वो आँखें जिन्हें छोड़ आया हूँ↴↴↴

रविवार, दिसंबर 04, 2016