romantic hindi shayari no one sms message2017


  1. किसी के दिल में बसना बुरा तो नहीं,
  2. किसी को दिल में बसाना खता तो नहीं,
  3. है ये जमाने कि नजर ~में बुरा तो क्या हुआ,
  4. जमाने वाले भी इंसान है खुदा तो नही।ं
  5. ============================================

  6. हर किसी के नसीब में कहां लिखी है,
  7. चाहतें कुछ लोग दुनिया में ~आते है फकत तन्हाई के लिए।
  8. ============================================

  9. अफवाह किसी ने ~फैलाई थी तेरे शहर में होने की,
  10. मैं हर एक दर पर मुकद्दर आजमाता रहा.।
  11. ============================================


  12. हालात ही कुछ ~ऐसे हैं, तो आंसू क्यूं न आए,
  13. जिसके ख्यालात में हम थे, वो अब तक न आए,
  14. रोने गए सागर किनारे, साहिल पे ही बैठ गए,
  15. ये सोचते डूब गए कि पानी सर तक न आए।
  16. ============================================

  17. मजबूरी मे जब कोई जुड़ा होता है, जरूरी नहीं की वो बेवफा होता है,
  18. देकर वो आपकी ~आंखों में आसूं,
  19. अकेले में आपसे भी ज्यादा रोता है।
  20. =============~===============================
  21. हमको भी सिखा दो ~किसी को भुलाने का हुनर,
  22. अब हमसे रातों को उठ-उठ कर रोया नहीं जाता।
  23. ============================================
  24. इनकी चाहत में दिल मजबूर हो गया,
  25. बेवफाई करना उनका दस्तूर हो गया,
  26. कसूर उनका नहीं मे~रा था,
  27. हमने चाहा ही इतना कि शायद उनको गुरूर हो गया।
  28. ============================================
  29. और भी बनती ल~कीरें, दर्द की शायद कई।
  30. शुक्र है तेरा खुदा, जो हाथ छोटा सा दिया।।
  31. ============================================
  32. मोहब्बत क~रने वालों का अंजाम अजीब देखा,
  33. चंद लम्हे खुशी के बाकी गम बेहिसाब देखा।
  34. ============================================


  35. कुर्बान हो जाऊं उस शख्स के हाथों की लकीरों पर,
  36. जिसने तुझे मांगा ~भी नहीं और तुझे पा भी लिया।

  37. ============================================
  38. तुम्हारे जाने के~ बाद ऐसे तो सब ठीक है,
  39. लेकिन पहले जहां दिल होता था,
  40. आजकल वहां दर्द रहता है।
  41. ============================================

  42. एक उम्र है जो बितानी है,
  43. तेरे बगैर एक लम्हा है,
  44. जो बिन तेरे गुजारी नहीं जाती।
  45. ============================================

  46. जुबां न भी बोले तो मुश्किल नहीं,
  47. फिक्र तब होती है जब खामोशी भी बोलना छोड़ दे।
  48. ============================================
  49. तमन्ना से नहीं तन्हाई से डर लगता है,
  50. प्यार से नहीं रूस~वाई से डर लगता है,
  51. मिलने की तो बहुत चाहत है,
  52. पर मिलने के बाद जुदाई से डरते है।
  53. ============================================
  54. दिल को उसके हसरत ~से खफा कैसे करूं,
  55. अपने रब को भूल जाने की खता कैसे करूं,
  56. लहू बन कर रग-रग में बस गए है,वो, लहू को इस जिस्म से जुदा कैसे करूं।
  57. ============================================

  58. किस्मत दूसरा मौका नहीं देती, 
  59. दुनिया अं~जाने को पनाह नहीं देती, 
  60. जिंदगी से इतना प्यार मत करना,
  61.  दोस्त क्योंकि मौत रिश्वत नहीं लेती। 
  62. ============================================
  63. आप से अच्छी बात करना फितरत है हमारी
  64. आप खुश र~हे हसरत है हमारी
  65. कोई हमें याद करे या न करें
  66. आप हमेशा याद करें मिन्नत है हमारी
  67. ============================================

  68. क्या-क्या तेरे नाम लिखूं
  69. दिल लिखूं ~की जान लिखूं
  70. आंसू चुरा के तेरे प्यारे आंखों से अपनी हर खुशी तेरे नाम लिखूं
  71. ============================================
  72. तुमने कि~या न याद कभी भूल कर हमें,
  73. हमने तुम्हारी याद मैं सब कुछ भुला दिया।
  74. ============================================

  75. कमी तो बस इतनी है मोहब्बत के फसाने में,
  76. जिससे दिल ढूंढता है वो~नहीं मिलता है जमाने में,
  77. यहां सब अपनी अपनी मंजिलों के रास्ते में हैं कोई उलझा है खोने में.. कोई खोया है पाने में।
  78. ============================================
  79. मेरे लिए वो एक प~ल ही काफी है जिसमे तुम शामिल हो,
  80. उस पल से ज्यादा तो जिन्दगी की ख्वाहिश ही नहीं मुझे।
  81. ============================================

  82. पता है तुम्हारी औ~र हमारी मुस्कान में फर्क क्या है।
  83. तुम खुश हो कर मुस्कुराते हो
  84. हम तुम्हें देखकर मुस्कुराते है।
  85. ============================================

  86. पता है तुम्हारी और हमारी मुस्कान में फर्क क्या है।
  87. तुम खुश हो कर मुस्कुराते हो
  88. हम तुम्हें देखक~ मुस्कुराते है।
  89. ============================================

  90. खामोशी तेरी मुझसे सही नहीं जाती
  91. कि तेरी आवाज पर~ मेरी जिंदगी का बसर है।
  92. ============================================
  93. सच ये है बेकार~ हमें गम होता है
  94. जो चाहा था दुनिया में कम होता है।
  95. ============================================
  96. पाया तुम्हें तो हमको ~लगा तुमको खो दिया,
  97. हम दिल पे रोए और ये दिल हम पे रो दिया,
  98. पलकों से ख़्वाब क्यों गिरे क्यों चूर हो गए,
  99. तुम साथ थे फिर क्यों दूर हो गए

टिप्पणियाँ