सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं
Latest Boyfriend joke in Hindi2017
- माँ और बीवी
- दोनों को हमेशा
- बेपनाह इज़्ज़त और मोहब्बत दो ..
- क्युकी
- एक तुम्हें इस दुनिया में लायी है ,
- और
- दूसरी
- सारी दुनिया को छोड़ कर
- तुम्हारे पास आयी है ..
- ==================================
-
- अध्यापक : बच्चों, रामचंद्र ने समुन्द्र पर पुल बनाने का निर्णय लिया ।
- पप्पू : सर मैं कुछ कहना चाहता हूँ।
- अध्यापक : कहो बेटा ।
- पप्पू : रामचन्द्र का पुल बनाने का निर्णय गलत था ।
- अध्यापक : वो कैसे ?
- पप्पू : सर उनके पास हनुमान थे जो उड़कर लंका जा सकते थे । तो उनको पुल बनाने की कोई जरुरत ही नही थी ।
- अध्यापक : हनुमान ही तो उड़ना जानते थे बाकि रीछ और वानर तो नही उड़ते थे ।
- पप्पू : सर वो हनुमान की पीठ पर बैठकर जा सकते थे । जब हनुमान पूरा द्रोणागिरी पहाड़ उठाकर ले जा सकते थे, तो वानर सेना को भी तो उठाकर ले जा सकते थे ।
- अध्यापक : भगवान की लीला पर सवाल नही उठाया करते नालायक।
- पप्पू : वैसे सर एक उपाय और था।
- अध्यापक : (गुस्से में) ..क्या ?
- पप्पू : सर हनुमान अपने आकार को कितना भी छोटा बड़ा कर सकते थे, जैसे सुरसा के मुँह से निकलने के लिए छोटे हो गए थे और सूर्य को मुँह में देते समय सूर्य से भी बड़े.. तो वो अपने आकार को भी तो समुन्द्र की चौड़ाई से बड़ा कर सकते थे और समुन्द्र के ऊपर लेट जाते । सारे बंदर हनुमान जी की पीठ से गुजरकर लंका पहुँच जाते और रामचंद्र को भी समुन्द्र की अनुनय विनय करने की जरुरत नही पड़ती ।
- वैसे सर एक बात और पूछूँ ?
- अध्यापक : पूछो ।
- पप्पू : सर सुना है । समुन्द्र पर पुल बनाते समय वानरों ने पत्थर पर “राम” नाम लिखा था.. जिससे वो पत्थर पानी पर तैरने लगे थे ।
- अध्यापक : हाँ तो ये सही है ।
- पप्पू : सर सवाल ये है, बन्दर भालुओं को पढ़ना लिखना किसने सिखाया था ?
- अध्यापक : हरामखोर पाखंडी, बंद कर अपनी बकवास और मुर्गा बन जा ।
- पप्पू : सर सदियोंसे हम सब मूर्ख बनते आ रहे हैं.. चलो आज मुर्गा बन जाता हूँ..!!
- ==================================
- एक औरत अपनी जीभ पर कुमकुम चावल लगा रही थी।
- पति: ये क्या कर रही हो?
- पत्नी:
- आज Vishwakarma पूजा है,
- शस्त्र पूजन कर रही हूं
- ==================================
- दया: सर, ये तो मर गया है।
- ACP: तलाशी लो इसकी
- दया: जेब में कुछ है,
- सर ये तो प्रेम रतन धन पायो का टिकट है।
- ACP: इसका मतलब समझे दया, आत्महत्या है यह।!!
- ==================================
- गोलगप्पे खाने के बाद सुखी पापडी ना मिले तो..
- लडकियाँ 10 sec के भीतर ही
- दुर्गा का रूप धारण कर लेती हैँ !!
- ==================================
- विज्ञानं के टीचर ने छात्रो से पूछा…
- “एलोवीरा” क्या होता है ?
- छात्र:
- सर पंजाब मैं जब छोटा भाई
- बड़े भाई को “व्हिस्की” का पेग बना के
- देता है..
- तो केहता है..”ए लो वीरा”!!
- ==================================
-
-
- इश्क़ में ये अंजाम पाया है,
- हाथ पैर टूटे, मुँह से खून आया है!
- हॉस्पिटल पहुंचे तो नर्स ने फ़रमाया
- बहारों फूल बरसाओ, किसी का आशिक़ आया है!
- ==================================
- Wife:
- पूजा किया ~करो, बलाएं टल जाएगी
- Husband:
- तेरे बाप ने बहुत की होगी,
- उसकी टल गयी, मेरे पल्ले पड़ गयी!!
- ==================================
- डॉक्टर:
- तुम रोज सुबह क्लिनिक के बहार खड़े होकर औरतो को क्यों घूरते हो?
- सरदार: जी आप ने ही लिखा है,
- “औरतो को देख~ने का समय सुबह 9 बजे से 11 बजे तक!” 😀 😛
- ==================================
- पति: कहाँ गायब थी 4 घंटे से?
- बीवी: मॉल में गयी थी, शॉपिंग करने.
- पति: क्या क्या लिया?
- बीवी: एक हेयर बैंड और 45 selfies.
- ==================================
- पुलिस दरवाजा खटखटाते हैं..
- संता : कौन दरवाजा खटखटा रहा हैं?
- पुलिस : हम पुलिस हैं, दरवाजा खोलो!
- संता – क्यूँ खोलू ?
- पुलिस – कुछ~ बात करनी हैं |
- संता : तुम लोग कितने हो !
- पुलिस : हम ३ हैं |
- संता : तो सालों आपस में बात कर लो, मेरे पास टाइम नहीं है ।
- ==================================
-
- Wife:
- सुनो जी, आपके Birthday के लिए
- इतने MAST कपड़े लिए हैं ….
- कि बस पुछो ही मत ..!
- Husband :
- Love u Janu ,
- लाओ दिखाओ …
- Wife: हां, अभी पहन के आती हूं …
- Husband : :-O ?$%& …. !!!
- ==================================
- कुछ बच्चे सड़क पर अपने पटाखे जला रहे थे..
- अभी एक प~टाखे में चिंगारी लगाई ही थी की सामने से एक आंटी आती दिखी . .
- सब चिल्लाने लगे …
- आंटी पटाखा है …
- आंटी पटाखा है …
- आंटी पटाखा है …
- आंटी मुस्कराई और बोली :
- नहीं रे पगलो, अब पहले जैसी बात कहां।।। 😛
- ==================================
- पर्व है पुरुषार्थ का,
- दीप के दिव्यार्थ का,
- देहरी पर दीप एक जलता रहे,
- अंधकार से युद्ध यह चलता रहे,
- हारेगी हर बार अंधियारे की घोर-कालिमा,
- जीतेगी जगमग उजियारे की स्वर्ण-लालिमा,
- दीप ही ज्योति का प्रथम तीर्थ है,
- कायम रहे इसका अर्थ, वरना व्यर्थ है,
- आशीषों की मधुर छांव इसे दे दीजिए,
- प्रार्थना-शुभ~कामना हमारी ले लीजिए!!
- झिलमिल रोशनी में निवेदित अविरल शुभकामना
- आस्था के आलोक में आदरयुक्त मंगल भावना!!!
- ==================================
- Santa बस में खड़ा था..
- ब्रेक लगी तो एक लड़की पर जा गिरा;
- लड़की: बत्तमीज़, क्या कर रहे हो ?
- Santa: Engineering.. और आप ??
- ==================================
- पंडीत जी हव~न करते समय एक
- चम्मच घी आग में ङालते और
- एक चम्मच घी अपने ङिबबे मे ङालते जा रहे थे!
- पास बैठे अपने एडमिन साहब चिल्लाकर बोले,
- “घृतम चोरम, घृतम चोरम !”
- पंडीत जी एडमिन साहब को चुप कराते हुए बोले,
- “पुत्र ना कर शोरम, ना कर शोरम!
- आधा तोरम, आधा मोरम”
- ॐ स्वाह ॐ स्वाह ॐ स्वाह !!
- ==================================
-
- बुरा ना मानो होली है कह कर,
- मेरे पडोसी ने मुझ पर रंग फेंका था ।
- कल मै भी बु~रा ना मानो दिवाली है कह के,
- उस पर बम फेक दूंगा।
- फिर सारा मोहल्ला रात भर मुझे ढूंढेगा!
- ==================================
- 4-जी वाली लड़की ऑटो में जा रही थी!!
- लड़की :
- रुको भैया,
- आपका~ मीटर तो बहुत फास्ट चल रहा है!!
- कुछ तो गड़बड़ है।
- ऑटोवाला : मैडम गड़बड़ नहीं, 4-जी है!! 😀 😛
- ==================================
- जुड़वां बच्चे अपने कमरे में बैठे थे।
- एक हंस-हंस के लोटपोट हो रहा था, जबकि दूसरा उदास था।
- पिता: इतना क्यों हंस रहे हो?
- बच्चा: इतनी ठंड में मम्मी ने दोनों बार इसी को नहला दिया …!
- ==================================
- मरीज – डॉ. साहब जोड़ों में दर्द रहता है क्या करूँ ?
- डॉ. (मरीज को गले लगते हुए) – जोड़े तो भगवान बनाता है पगले इसमें हम डॉ. क्या कर सकते हैं?
- ==================================
- हरभजन के घर का माहौल शादी के बाद काफी धार्मिक होने वाला है
- गीता चौबीस घंटे ~हर-भजन करेगी
- और हरभजन चौबीस घंटे गीता पढ़ेंगे !
- ==================================
-
- घर का T.V बिगड़ जाए
- तो माता-पिता कहते हैं..
- बच्चों ने बिगाड़ा है;
- और अगर बच्चे बिगड़ जाएं तो
- कहते है..
- T.V. ने बिगाड़ा है !!!
- ==================================
- दिल ने कहा कि दोस्तों को message करूं ।
- Mobile उठाया,
- फिर सोचा रहने दो, दिल तो पागल है।
- फिर दुबारा सोचा दिल पागल है तो क्या हुआ,
- दोस्त कौन से normal हैं।!!!
- ==================================
- आज कल के बच्चे रिफ्रेश होने के लिए जहाँ वाटर पार्क,
- गेम सेंटर जाने की जिद करते हैं …
- वहीं हम ऐसे बच्चे थे जो ~मम्मी-पापा के एक झापङ से ही फ्रेश हो जाते थे.!
- ———–
- वो भी क्या दिन थे….?
- .
- जब बच्चपन में कोई रि~श्तेदार जाते समय 10 ₹ दे जाता था..
- और माँ 8₹ टीडीएस काटकर 2₹ थमा देती थी….!!!
- ———–
- आज कल के माँ बाप सु~बह स्कूल बस में बच्चे को बिठा के ऐसे बाय बाय करते हैं,
- जैसे पढ़ने नहीं,
- विदेश यात्रा भेज रहें हो….
- और
- एक हम थे जो~ रोज़ लात खा के स्कूल जाते थे…
- ==================================
- वकील: “माई लार्ड, ~कानून की किताब के पेज नंबर 15 के मुताबिक मेरे मुवक्किल को बा-इज्जत बरी किया जाये।
- जज: “किताब पेश की जाये।”
- किताब पेश की गयी, जज ने पेज नंबर 15 खोला तो उसमें 1000 के 5 नोट थे।
- .
- जज मुस्कुराते हुए बोला:-
- “बहुत खूब!!!! इस तरह के 2 सबूत और पेश किये जाये।””
- ==================================
- टीचर: 1 से 10 तक गिनती सुनाओ।
- संता: 1, 2, 3, 4, 5, 7, 8, 9, 10..
- टीचर: 6 कहां है ?
- संता: जी वो तो मर गया।
- टीचर: मर गया? कैसे मर गया???
- संता: जी मैडम, आज सुब~ह टीवी पर न्यूज में बता रहे थे कि स्वाईन फ्रलू में 6 की मौत हो गई ! 😀 😛
-
- ==================================
-
- हायकोर्ट ने आ~ज ये स्पष्ट किया है क़ि…..
- .
- .
- .
- अगर पति परमेश्वर है …!!
- .
- .
- तो….
- .
- .
- .
- बॉय फ्रैंड भी
- छोटा मोटा भैरो बाबा माना जायेगा ।।।।
- ==================================
- मारवाड़ी ने शेख को खून देकर उसकी जान बचाई
- शेख ने खुश होकर उसे Mercedes कार गिफ्ट की!
- शेख को फिर खून की जरूरत पड़ी,
- मारवाड़ी ने फिर खून दिया
- अबकी बार शेख ने सिर्फ लड्डू दिए,
- मारवाड़ी (गुस्से से): इस बार सिर्फ लड्डू??
- शेख: भाई, अब हमारे अंदर भी मारवाड़ी का खून दौड़ रहा है!! 😀 😛
- ==================================
- एक बार एक चौधरी अपने लड़के के लिये लड़की देखने गया
- लड़की कुछ ज्यादा ही काली थी, चौधरी को बिलकुल पसंद नहीं आई
- लड़की का बाप बोला- चौधरी सा~हब लड़की पसंद कर जाओ, कार दे देंगे दहेज़ में
- चौधरी बोला – भाई तू तो कार दे देगा, अगर ये काला जामुन हमारे घर आ गया तो अगली पीढ़ी में हमें हमारी लड़की ब्याहने के लिए हेलीकॉप्टर देना पड़ेगा!!!!!
- ==================================
- एक शराबी सड़क के किना~रे बहुत ज्यादा पीने के कारण लगभग बेसुध सा पड़ा हुआ था.
- एक भले आदमी ने उसके पास आकर पूछा:
- आखिर इतनी ज्यादा पीनेकी क्या जरूरत थी ?
- शराबी:
- मजबूरी थी … पीने के अलावा और कोई चारा ही नहीं था..
- भला आदमी: आखिर ऐसी ~क्या मजबूरी हो गई थी?
- शराबी: बोतल का ढक्कन गुम हो गया था..
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें