Khwab Ki Tarah Mila Karo लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Khwab Ki Tarah Mila Karo लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, अप्रैल 08, 2017

वक्त किसी का इंतज़ार नहीं करता

समझ ना आया ए ज़िन्दगी तेरा ये फ़लसफ़ा,
एक तरफ़ कहते हैं सब्र का फल मीठा है
और दूसरी तरफ़ कहते हैं
वक्त किसी का इंतज़ार नहीं करता⧭⧭⧭

रविवार, दिसंबर 04, 2016

Berang Zindagi Me Rang Saja

↔रूठे हुए अपनों को मना लूंगा एक दिन
दिल का घर फिर से बसा लूंगा एक दिन

↔लगने लगे जहाँ से हर मंज़र मेरा मुझे
ख़्वाबों का वो जहान बना लूंगा एक दिन

↔अभी तो शुरुआत हुई है इस सफ़र की
बेरंग ज़िन्दगी में रंग सजा लूंगा एक दिन