Hindi Sad Daaru Shayari Images 2017 लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Hindi Sad Daaru Shayari Images 2017 लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, मई 03, 2017

मेरी आँखों पे वो हाथ रख दे अपना

किसी उदास मौसम में,
मेरी आँखों पे वो हाथ रख दे अपना,
और हस्ती हुई कह दे,
पहचान लो तो हम तुम्हारे
ना पहचानो तो तुम हुमारे↶↶↶

शुक्रवार, अप्रैल 21, 2017

ये ख्वाब हैं तुम्हारे या ख्वाबों में तुम हो

ये याद है तुम्हारी या यादों में तुम हो,
ये ख्वाब हैं तुम्हारे या ख्वाबों में तुम हो,
हम नहीं जानते हमें बस इतना बता दो,
हम जान हैं तुम्हारी या हमारी जान तुम हो🔼🔼🔼

शनिवार, अप्रैल 15, 2017

बस यूँ समझो दोस्तो वहीं से हमारे प्यार की शुरुआत

इत्तेफ़ाक़ से ही सही मगर मुलाकात हो गयी;
ढूंढ रहे थे हम जिन्हें आखिर उन से बात हो गयी;
देखते ही उन को जाने कहाँ खो गए हम;
बस यूँ समझो दोस्तो वहीं से हमारे प्यार की शुरुआत हो गयी⧬⧬