- एक बार एक बुजुर्ग व्यक्ति ~की मौत हो गई, निन्यानवे की ~उम्र पार कर चुका वृद्ध जब मरकर स्वर्ग पहुंचा तो सुंदर अप्सराओं को देखकर लरजते हुए बोला, बाबा रामदेव के चक्कर में न पड़ा होता तो 30 साल पहले यहां आ गया होता।
- संता (बंता से)- पता है, अमेरिका में लाइट जाती ~है तो पावर ऑफिस में फोन करते हैं और जापान में लाइट जाती है तो फ्यूज चेक करते हैं। बंता ने तुरंत जवाब दिया- और जब इंडि~या में लाइट जाती है तो पड़ोसी के घर में झांक कर देखते हैं, सबकी तो गई है ना- और राहत की सांस लेते हैं
- एक बार संता के साथ उसकी बीवी ~बाजार घूमने गई। रास्ते में उसकी बीवी बोली- देखो ना, उस आदमी को कैसे मुझे लगातार घूरे जा रहा है। संता बोला- डार्लिंग! वह तो कबाड़ी वाला है, बेकार माल पर नजर रखना उसकी आदत है।
- शर्त लगी थी कि 'दुनिया की सबसे बड़ी ख़ुशी, तीन लब्ज में बयाँ करो' लोग किताबे ढूंढते रह गये?? मैंने 'बीबी माइके गई' लिख दिया...
- लड़कों का दिल मंदिर की तरह होता है पवित्र और स~च्चा इसीलिए तो जब लड़के I LOVE U हैं तो लड़कियां चप्पल?? उतार लेती हैं
- पति- मुझे अजीब सी बीमा~री हुई है मेरी बीवी जब बोलती है तो मुझे सुनाई नहीं देता। हकीम- माशाल्लाह ये बीमारी नहीं ये तुम पर खुदा की रहमत हुई है।
- आज पड़ोसन से कहा~सुनी हो गई। कह के गई, 'दम है तो अकेले में आकर मिलो' तब से दिल बेचैन है, धमकी दे गई या ऑफर।
- बड़ी कोशिशों के बाद पहली बार वो हमारे घर आई थी, और मां बोली..... जा बेटा बहन के लिए ठंडा तो लेकर आ।
- 'मोटापा' ही एकमात्र ऐसी चीज है
- जिसे अपने से ज्यादा दूसरे के पास देखकर जलन नहीं खुशी होती है
- किडनैपर- तेरी बीवी मेरे कब्जे में है, सबूत के तौर पर दो अंगुली भेज रहा हूं। संता- सबूत पक्का नहीं है, मुंडी भेज मुंडी
- एक आदमी- भैया बाल छोटे कर दो। नाई - कितने छोटे कर दूं साहब? आदमी - इतने कर दो कि बीवी के हाथों में ना आ सके।
- करवा चौथ पर एक वीर प~ति की कहानी... बीवी अपने पति से - कैसी लग रही हूं मैं ? अभी-अभी ब्यूटी पार्लर से आयी हूं... पति- बंद था क्या?
- एक पत्नी ने एक दिन अपने पति का मोबाइल चेक किया तो उसमें नाम सेव किये थे... आंखों का इलाज होठों का इलाज दिल का इलाज पत्नी ने गुस्से में~ अपना नंबर डायल किया... नाम आया 'ला-इलाज'
- एक शराबी सड़क के किनारे बहुत ज्यादा पीने के कारण लगभग बेसुध सा पड़ा हुआ था। एक भले आ
- दमी ने उसके पास आकर पूछा- आखिर इतनी ज्यादा पीने की क्या जरूरत थी ? शराबी- मजबूरी थी पीने के अलावा और कोई चारा ही नहीं था.. भला आदमी- आखिर ऐसी क्या मजबूरी हो गई थी? शराबी- बोतल का ढक्कन गुम हो गया था..
- एक आदमी ने सौ बार खून दान~ करके रिकार्ड बनाया। मगर...ब्लड बैंक वालों ने यह कहते हुए उसकी पत्नी को पुरस्कार दिया कि आपने नही पिया, तभी तो हमने लिया।
- श्यामलाल- डॉक्टर साहब...मैं चश्मा लगाक~र पढ़ सकूंगा न? डॉक्टर- हां...हां, बिल्कुल... श्यामलाल- फिर ठीक है, वरना अनपढ़ आदमी की जिंदगी भी कोई जिंदगी है भला..
- पप्पू ने लड़की को प्रपोज किया - मुझसे प्यार करो~गी। लड़की - शक्ल देखी है अपनी, तुझसे प्यार करने से तो बेहतर है मैं सुसाइड कर लूं। पप्पू - कमबख्त मर जाएगी पर किसी गरीब के काम नहीं आएगी..
- पति - जब मैं मर जाऊं तो सामने वाली फैमिली को जरूर बुलाना। पत्नी - क्यों? पति- उनके घर की लेडीज मुर्दें से लिपट-लिपट कर रोती हैं।
- पुराने जमाने की गर्लफ्रेंड 'एक ~फूल' से पट जाया करती थी, और आज कल कि कई सारे गिफ्ट लेने के बाद आखिर में कहती है,सॉरी
- संता- इस मिरर (आईना) की क्या गारंटी है? बंता~- आप इससे 100 मंजिल से नीचे गिराओ, ये मिरर 99 मंजिल तक भी नहीं टूटेगा! संता- वाह!! मस्त है, पैक कर दो
- पत्नी - आखिर औरत ~क्या-क्या संभाले? तुम को संभाले, तुम्हारे बच्चे संभाले~, तुम्हारे माँ-बाप को संभाले, या तुम्हारा घर संभाले ! पति - (बड़े सुकून से जवाब देता है) औरत सिर्फ अपनी जुबान संभाले बाकी सब अपने आप संभल जायेगा।
- महिला - सेठ~ जी लाल मिर्च देना। सेठ नौकर से~ - हरी मिर्च दे जल्दी। महिला - सेठ जी। लाल मिर्च चाहिये सेठ - हरी मिर्च देना जल्दी । महिला गुस्से में - अबे पागल हो गया क्या सेठ । लाल मिर्च मांग रही हूं लाल। सेठ - बहन जी । ठण्ड रखो ठण्ड । लाल मिर्च ही दूंगा । हरी तो इस नौकर का नाम है ।
- सोनू- इंडिया में सबसे ज्यादा बर्फ कहां गिरती है? मोनू- दारू के~ गिलास में !
- आज मेरी बेफवा गर्लफ्रेंड का एक्सिडेंट हो ग~या मेने फोन किया और बोला क्या~ हुआ वो बोली सुबह से 100 बार फोन कर चुके हो बताया था की मेरी टांग टूट गयी में बोला गुस्सा मत हो पगली ये सुनकर मेरे दिल को बहुत सकून मिलता है।
- एक दिन संता अपनी भाभी को पिट रहा था। राह चलते लोगो ने पूछा क्यों मार रहे हो इस बेचारी को... संता बोला- मेरी भाभी अच्छी औरत नहीं है लोगों ने पू~छा- क्यू क्या हुआ। . संता बोला- यार मेरे सभी दोस्त मोबाइल पर लगे रहते हैं और जिस्से भी पूछंू तुम लोग किस्से बात कर रहे हो तो सब बोलते हैं तेरी भाभी से।
- एक युवती - तुमने मेरे बेटे को क्यों मारा? मोटी युवती - उसने मुझे मोटी भैंस कहा? वही युवती - तो बहन! तुम्हें मेरे बेटे को मरने की बजाय अ~पनी खुराक में कमी करनी चाहिए।
- प्रेमी- मैं तुम्हें ऐसा प्यार करता हूं, प्रिय, जै~सा कभी किसी ने तुम्हें न किया होगा। प्रेमिका- पर मुझे कोई फर्क नजर नहीं आ रहा है।
True Love Shayari, True lovers Images, Love Images Hindi, Love Images in Hindi, Romantic True Love Shayari, Romantic Hindi Shayari Images 2025, True Love Shayari in Hindi, True Love Pic, True Love Shayari for Bf,True Love Images Shayari, True Love Images in Hindi Shayari.
Latest hindi jokes new 2017
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें