रविवार, दिसंबर 11, 2016

प्यार तो हम ने किया है वो तो बेकसूर था


  1. उस के चेहरी पर इस क़दर नूर था
  2. के उस की याद में रोना भी मंज़ूर था
  3. बेवफा भी नही कह सकती उस को फ़राज़
  4. प्यार तो हम ने किया है वो तो बेकसूर था.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें