बुधवार, मई 03, 2017

मेरी आँखों पे वो हाथ रख दे अपना

किसी उदास मौसम में,
मेरी आँखों पे वो हाथ रख दे अपना,
और हस्ती हुई कह दे,
पहचान लो तो हम तुम्हारे
ना पहचानो तो तुम हुमारे↶↶↶

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें