Hindi best shayari 2015


  1. #शरारत है,शिकायत है#नज़ाकत है,क़यामत है#ज़ुबां ख़ामोश है 
  2. #लेकिन निगाहों में मुहब्बत है हवाओं में,फ़िज़ाओं में,बहारों में,
  3. #नजारों में वही ख़ुशबू,वही जादू,वही रौनक सलामत है 
  4. #हया भी है,अदाएं भी,क़ज़ा भी है,दुआएं भी हरेक अंदाज़ कहता है,
  5. #ये चाहत है,ये चाहत है वो रहबर है,वही मंज़िल#
  6. #वो दरिया है, वही साहिल वो दर्दे-दिल, वही मरहम,ख़ुदा भी है#
  7. #इबादत है ज़माना गर कहे मुझको दीवाना#
  8. #ग़म नहीं 'देव' जो समझो तो शराफ़त है,न समझो तो बग़ावत है@

टिप्पणियाँ