शनिवार, दिसंबर 17, 2016

हर एक आँसूं समंदर नज़र आता हैं


  1. एक अजीब सा मंजर नज़र आता है,
  2. हर एक आँसूं समंदर नज़र आता हैं,
  3. कहाँ रखूं मैं शीशे सा दिल अपना,
  4. हर किसी के हाथ मैं पत्थर नज़र आता हैं.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें