शनिवार, मई 13, 2017

दिल ही दिल में वह मुझे याद तो करती होगी

बदली सावन की कोई जब भी बरसती होगी;
दिल ही दिल में वह मुझे याद तो करती होगी;
ठीक से सो न सकी होगी कभी ख्यालों से मेरे;
करवटें रात भर बिस्तर पे बदलती होगी↵↵↵

फिर भी इन आँखों में इंतज़ार वही

टूट गया दिल पर अरमां वही है;
दूर रहते हैं फिर भी प्यार वही है;
जानते हैं कि मिल नहीं पायेंगे;
फिर भी इन आँखों में इंतज़ार वही है↵↵

आंसुओं में उस के प्यार को बहाने लगे

हर रात रो-रो के उसे भुलाने लगे;
आंसुओं में उस के प्यार को बहाने लगे;
ये दिल भी कितना अजीब है कि;
रोये हम तो वो और भी याद आने लगे↵↵↵

एक मुद्दत से मेरे हाल से बेगाना है

एक मुद्दत से मेरे हाल से बेगाना है;
जाने ज़ालिम ने किस बात का बुरा माना है;
मैं जो ज़िद्दी हूँ तो वो भी है अना का कैदी;
मेरे कहने पे कहाँ उसने चले आना है↶↶↶

जो अपनी गिरह में हैं वो खो भी रहे हैं

जो बात मुनासिब है वो हासिल नहीं करते;
जो अपनी गिरह में हैं वो खो भी रहे हैं;
बे-इल्म भी हम लोग हैं ग़फ़लत भी है तेरी;
अफ़सोस के अंधे भी हैं और सो भी रहे हैं↘↘

तेरी याद में ज़रा आँखें भिगो लूँ

तेरी याद में ज़रा आँखें भिगो लूँ;
उदास रात की तन्हाई में सो लूँ;
अकेले ग़म का बोझ अब संभलता नहीं;
अगर तू मिल जाये तो तुझसे लिपट कर रो लूँ↖↖

दर्द से हम अब खेलना सीख गए

दर्द से हम अब खेलना सीख गए;
बेवफाई के साथ अब हम जीना सीख गए;
क्या बतायें किस कदर दिल टूटा है हमारा;
मौत से पहले हम कफ़न ओढ़ कर सोना सीख गए↩↩

एक पल का एहसास बन कर आते हो तुम

एक पल का एहसास बन कर आते हो तुम;
दूसरे ही पल ख्वाब बन कर उड़ जाते हो तुम;
जानते हो कि लगता है डर तनहाइयों से;
फिर भी बार बार तनहा छोड़ जाते हो तुम↩↩↩

हम तो जी रहे थे उनका नाम लेकर

हम तो जी रहे थे उनका नाम लेकर;
वो गुज़रते थे हमारा सलाम लेकर;
कल वो कह गए भुला दो हमको;
हमने पूछा कैसे, वो चले गए हाथों मे जाम देकर↖↖

पोंछ कर आँसू आँख से उसने भी कहा

उसकी आँखों में कोई दुःख बसा है शायद;
या मुझे खुद ही वहम सा हुआ है शायद;
मैंने पूछा कि भूल गए हो तुम भी क्या;
पोंछ कर आँसू आँख से उसने भी कहा शायद↖↖

जिस रात आँख लगी फिर तुझे हर ख्वाब

क्या अच्छा क्या बुरा क्या भला देखा;
जब भी देखा तुझे अपने रु ब रु देखा;
सोचा बहुत भूल कर ना सोचूंगा तुझे;
जिस रात आँख लगी फिर तुझे हर ख्वाब में देखा↖↖

शुक्रवार, मई 12, 2017

तुम्हारी मुस्कुराहट दिल की राहत बन

तुम्हारी पसंद हमारी चाहत बन जाये;
तुम्हारी मुस्कुराहट दिल की राहत बन जाये;
खुदा खुशियों से इतना खुश कर दे आपको;
कि आपको खुश देखना हमारी आदत बन जाये↩↩

इश्क़ नाम है मेरा मैं नहीं मरता

ऐ आशिक तू सोच तेरा क्या होगा;
क्योंकि हशर की परवाह मैं नहीं करता;
फनाह होना तो रिवायत है तेरी;
इश्क़ नाम है मेरा मैं नहीं मरता↫↫

तेरे इश्क़ में ऐ बेवफा, हिज्र की रातों के संग

हर पल कुछ सोचते रहने की आदत हो गयी है;
हर आहट पे चौंक जाने की आदत हो गयी है;
तेरे इश्क़ में ऐ बेवफा, हिज्र की रातों के संग;
हमको भी जागते रहने की आदत हो गयी है↵↵↵

एक तेरी जुदाई के दर्द की बात

ऐसा नहीं के तेरे बाद अहल-ए-करम नहीं मिले;
तुझ सा नहीं मिला कोई, लोग तो कम नहीं मिले;
एक तेरी जुदाई के दर्द की बात और है;
जिन को न सह सके ये दिल, ऐसे तो गम नहीं मिले↴↴↴

दिल की हसरत मेरी ज़ुबान पे आने

दिल की हसरत मेरी ज़ुबान पे आने लगी;
तुमने देखा और ये ज़िन्दगी मुस्कुराने लगी;
ये इश्क़ के इन्तहा थी या दीवानगी मेरी;
हर सूरत में मुझे सूरत तेरी नज़र आने लगी↵↵↵

छुपेगा वो किसी बदली में चाँदनी

किया है प्यार जिसे हमने ज़िन्दगी की तरह;
वो आशना भी मिला हमसे अजनबी की तरह;
किसे ख़बर थी बढ़ेगी कुछ और तारीकी;
छुपेगा वो किसी बदली में चाँदनी की तरह↶↶

दुनिया से ख़ामोशी से गुज़र जायें हम

ज़िंदा रहे तो क्या है, जो मर जायें हम तो क्या;
दुनिया से ख़ामोशी से गुज़र जायें हम तो क्या;
हस्ती ही अपनी क्या है ज़माने के सामने;
एक ख्वाब हैं जहान में बिखर जायें हम तो क्या↴↴↴

मेरी रगों में ज़हर जुदाई का उतरता

आओ किसी शब मुझे टूट के बिखरता देखो;
मेरी रगों में ज़हर जुदाई का उतरता देखो;
किस किस अदा से तुझे माँगा है खुदा से;
आओ कभी मुझे सजदों में सिसकता देखो↩↩↩

ये दिल भुलाता नहीं है मोहब्बतें उसकी

ये दिल भुलाता नहीं है मोहब्बतें उसकी;
पड़ी हुई थी मुझे कितनी आदतें उसकी;
ये मेरा सारा सफर उसकी खुशबू में कटा;
मुझे तो राह दिखाती थी चाहतें उसकी↶↶↶

जो मिलेगा कोई तुझसा उसे ज़िन्दगी

कभी दोस्ती कहेंगे कभी बेरुख़ी कहेंगे;
जो मिलेगा कोई तुझसा उसे ज़िन्दगी कहेंगे;
तेरा देखना है जादू तेरी गुफ़्तगू है खुशबू;
जो तेरी तरह चमके उसे रोशनी कहेंगे↵↵↵

बेनाम सा यह दर्द ठहर क्यों नही

बेनाम सा यह दर्द ठहर क्यों नही जाता;
जो बीत गया है वो गुज़र क्यों नही जाता;
वो एक ही चेहरा तो नही सारे जहाँ मैं;
जो दूर है वो दिल से उतर क्यों नही जाता↵↵↵

गुरुवार, मई 11, 2017

Jaane Kaun Si Mazburion Ka Qaidi

Har Ek Chehre Ko Zakhmon Ka Aaina Na Kaho;
Ye Zindagi To Hai Rahmat Ise Saza Na Kaho;
Na Jaane Kaun Si Mazburion Ka Qaidi Ho;
Wo Saath Chhod Geya Hai To Bewafa Na Kaho↵↵↵

Roothna Usse Aur Auron Se Uljhate

Aag Se Seekh Liya Humne Yeh Qareena Bhi;
Bujh Bhi Jana Par Badi Der Tak Sulagte Rehna;
Jaane Kis Umar Mein Jayegi Ye Aadat Apni;
Roothna Usse Aur Auron Se Uljhate Rehna↵↵

Dil Ko Apne Yun Behla Raha

Naam Uska Likh Kar Mita Raha Tha Main;
Dil Ko Apne Yun Behla Raha Tha Main;
Na Thi Jisko Mere Pyaar Ki Kadar Dosto,
Na Chahte Hue Bhi Bas Usi Ko Chah Raha Tha Main↵↵

Apni Zindagi Mein Ho Gaye Mashroof

Woh Silsile Woh Shaunk Woh Kurbat Na Rahi,
Phir Yun Hua Ki Dard Mein Shiddat Na Rahi,
Apni Zindagi Mein Ho Gaye Mashroof Woh Itna,
Ki Humko Yaad Karne Kee Fursat Bhi Na Rahi↵↵

Zindgi Mein Har Koi Dil Mein Basta

Kisi Dard Ko Sambhal Pana Aasan Nahi;
Hanste Hue Har Lamha Bitana Aasan Nahi;
Zindgi Mein Har Koi Dil Mein Basta Nahi,
Aur Jo Bas Jaye Usko Dil Se Bhulana Aasan Nahi↵↵

Yaad Jo Karne Baithe Un Tamam Yaadon

Kuch Beete Hue Lamho Se Mulakat Hui,
Kuch Toote Hue Sapno Se Baat Hui,
Yaad Jo Karne Baithe Un Tamam Yaadon Ko,
To Aapki Hi Yaadon Se Shuruat Hui↶↶

Dil Mat Kar Itni Mohabbat Kisi

Ai Dil Mat Kar Itni Mohabbat Kisi Se,
Ishq Mein Mila Dard Tu Seh Nahi Payega;
Ek Din Toot Kar Bikhar Jayega Apno Ke Haathon Se,
Kisne Toda Yeh Bhi Kisi Se Tu Keh Nahi Payega↶↶

Dard Mohabbat Ko Nibhane Kee Saza

Rone Kee Saza Na Rulane Kee Saza Hai,
Ye Dard Mohabbat Ko Nibhane Kee Saza Hai;
Hanste Hain To Aankhon Se Nikal Aate Hain Aansu,
Ye Us Shakhs Se Dil Lagane Kee Saza Hai↵↵

Pyaar Ke Badle Sirf Pyaar Manga

Sirf Itna Hi Kaha Hai, Pyaar Hai Tumse;
Jazbaton Kee Koi Numaish Nahi Kee;
Pyaar Ke Badle Sirf Pyaar Manga Hai;
Rishte Kee To Koi Guzarish Nahi Kee↵↵↵

बुधवार, मई 10, 2017

आँखों में आंसुओं की लकीर बन गयी

आँखों में आंसुओं की लकीर बन गयी;
जैसी चाहिए थी वैसी तकदीर बन गयी;
हमने तो सिर्फ रेत में उंगलियाँ घुमाई थी;
गौर से देखा तो आपकी तस्वीर बन गयी↶↶

तेरी यादों के बिना ज़िंदगी अधूरी है

तेरी यादों के बिना ज़िंदगी अधूरी है,
तू मिल जाये तो माने सोचें पूरी है,
तेरे साथ जुडी हैं अब मेरी हर ख़ुशी,
बाकी सब के साथ हँसना तो बस मजबूरी है↶↶↶

हजारों फूल देखे हैं इस गुलशन

सफर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो,
नजर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो,
हजारों फूल देखे हैं इस गुलशन में मगर,
खुशबू वहीं तक है जहाँ तक तुम हो↵↵↵

तो पहले से ही मोहब्बत किये बैठा

ये कह कर खुदा ने कर दिया हर गुनाह से आज़ाद मुझे,
कि तू तो पहले से ही मोहब्बत किये बैठा है,
अब इस से बड़ी कोई और सजा मेरे पास नही↵↵↵

जिंदगी दूर कर देती है सताने के लिए

जब भी करीब आता हूँ बताने के लिए;
जिंदगी दूर कर देती है सताने के लिए;
महफ़िलों की शान न समझना मुझे;
मैं तो अक्सर हँसता हूँ गम छुपाने के लिए↶↶↶

आँखों से दूर दिल के करीब था

आँखों से दूर दिल के करीब था,
मैं उस का वो मेरा नसीब था;
न कभी मिला न जुदा हुआ,
रिश्ता हम दोनों का कितना अजीब था↵↵↵

वैसे ही दिन वैसी ही रातें हैं ग़ालिब

वैसे ही दिन वैसी ही रातें हैं ग़ालिब,
वही रोज का फ़साना लगता है;
अभी महीना भी नहीं गुजरा और
यह साल अभी से पुराना लगता है↵↵↵

ज़िन्दगी यूँ ही बहुत कम है

ज़िन्दगी यूँ ही बहुत कम है,
मोहब्बत के लिए;
फिर एक दूसरे से रूठकर
वक़्त गँवाने की जरूरत क्या है↵↵↵

मंगलवार, मई 09, 2017

Kyon Dil Ke Kareeb Aa Jaata Hai

Kyon Dil Ke Kareeb Aa Jaata Hai Koi,
Kyon Dil Ke Ehsaas Ko Chhu Jaata Hai Koi,
Jab Aadat Si Ho Jaati Hai Dil Ko Uski,
Kyon Itni Door Chala Jaata Hai Koi↙↙

Khyalaon Ko Kisi Ki Aas Rehti

Khyalaon Ko Kisi Ki Aas Rehti Hai,
Nigahaon Ko Teri Talaash Rehti Hai,
Tere Bina Koi Kami Nahi Hai Lekin,
Tere Bagair Tabiyat Udaas Rehti Hai↙↙

Aankhon Mein Jo Nami Hai Wo Barsaat

Uske Siwa Koi Mere Jazbaat Mein Nahi,
Aankhon Mein Jo Nami Hai Wo Barsaat Mein Nahi;
Paane Ki Use Koshish Bahut Ki Magar Ai Dosto,
Wo Ek Lakeer Hai Jo Mere Haath Mein Nahi↵↵↵

Dil Ka Har Panna Dard Ki Kitaab

Teri Aarzoo Mera Khwab Hai,
Jiska Raasta Bahut Kharab Hai;
Mere Zakham Ka Andaza Na Laga,
Dil Ka Har Panna Dard Ki Kitaab Hai↷↷↷

Zindagi Bhar Ka Sath Denge Ye Vaada

Har Pal Ke Rishte Ka Vaada Hai Tumse,
Apnapan Kuch Itna Zyada Hai Tumse,
Kabhi Na Sochna Ki Bhool Jayenge Tumhe,
Zindagi Bhar Ka Sath Denge Ye Vaada Hai Tumse↫↫

Kaash Koi Khushiyon Ki Dukaan

Kaash Koi Khushiyon Ki Dukaan Hoti,
Aur Mujhe Uski Pehchaan Hoti;
Khareed Leta Har Khushi Aapke Liye,
Chahe Uski Keemat Meri Jaan Bhi Hoti⇙⇙

Tumhari Iss Haan Ko Sunne Ke Baad

Itne Saalon Ke Intezaar Ke Baad,
Aaj Main Khushi Se Samandar Bhar Dun;
Tumhari Iss Haan Ko Sunne Ke Baad,
 Kahin Is Samandar Mein Hi Doob Na Jaun..

Tum Roti Ho Mujhe Rulane Ke Liye

Tum Hansti Ho Mujhe Hansane Ke Liye,
Tum Roti Ho Mujhe Rulane Ke Liye,
Tum Ek Baar Rooth Kar To Dekho,
Mar Bhi Jaunga Tumhein Manane Ke Liye↵↵↵

Zaroorat Ki Hai Aapse Dil Lagane Ki

Chahat Hai Aapko Apna Bnane Ki,
Zaroorat Ki Hai Aapse Dil Lagane Ki;
Aap Humein Chahe Ya Na Chahe,
Hamari To Chahat Hai Aap Par Mar Mit Jaane Ki↶↶↶

Mujh Mein Harkat Hai Abhi Bhi

Raakh Beshak Hun Magar,
Mujh Mein Harkat Hai Abhi Bhi;
Jis Ko Jalne Ki Tamanna Ho,
Wo Hawa De Kar Dekh Le Mujhe↩↩↩

Ban Kar Ghazal Aa Jate Ho Lafzon

Rehte Ho Aaj Bhi Sanson Mein Tum,
Yaadon Mein Tum Kitabon Mein Tum,
Jab Bhi Kalam Uthata Hun Likhne Ke Liye,
Ban Kar Ghazal Aa Jate Ho Lafzon Mein Tum↵↵↵

सोमवार, मई 08, 2017

Dil Mein Hai Kitni Jagah Puchte

Mere Pyaar Ki Wo Inteha Puchte Hain;
Dil Mein Hai Kitni Jagah Puchte Hain;
Chahte Hain Hum Unko Khud Se Zyada;
Iss Chahat Ki Bhi Woh Wajah Puchte Hain⇓⇓⇓

Tum Sath Raho Dil Mein Dhadkan

Meri Chahatein Tumse Alag Kab Hain;
Dil Ki Bataein Tumse Chupi Kab Hain;
Tum Sath Raho Dil Mein Dhadkan Ki Jagah;
Phir Zindagi Ko Sanson Ki Zaroorat Kab Hai↵↵

Wale Toh Taqdeer Badal Dete Hain

Badalne Wale Toh Har Cheez Badal Dete Hain;
Kamaan Se Nikla Teer Badal Dete Hain;
Tum Toh Mere Chaar Aansu Na Badal Sake;
Badalne Wale Toh Taqdeer Badal Dete Hain↶↶

Kuch Manzar Dil Mein Utar Jate

Kuch Ehsason Ke Saye Dil Ko Chu Jate Hain;
Kuch Manzar Dil Mein Utar Jate Hain;
Bejaan Gulshan Mein Bhi Phool Khil Jate Hain;
Jab Zindagi Mein Aap Jaise Dost Mil Jate Hain↶↶

Har Ehsaas Unka Roohani Hota

Khuda Kee Raah Ka Jo Sailani Hota Hai;
Ibadat Mein Uska Chehra Noorani Hota Hai;
Sachha Pyaar Jo Karte Hain;
Har Ehsaas Unka Roohani Hota Hai↷↷

Jazbaat Ki Aukaat Zara Kam Aanki

Baat Unchi Thi Magar Baat Zara Kam Aanki;
Usne Jazbaat Ki Aukaat Zara Kam Aanki;
Woh Farishta Keh Kar Mujhe Zaleel Karta Raha;
Main Insaan Hun, Meri Jaat Zara Kam Aanki↶↶

Mohabbat Rula Deti Hai

Nasha Mohabbat Ka Ho Ya Sharab Ka;
Hosh Dono Mein Kho Jate Hain;
Fark Sirf Itna Hai Ki Sharab Sula Deti Hai;
Aur Mohabbat Rula Deti Hai↵↵↵

Khamosh Raahon Mein Tera Saath

Khamosh Raahon Mein Tera Saath Chahiye;
Tanhayi Hai Mere Hath Mein Tera Haath Chahiye;
Mujhko Mere Muqaddar Par Itna Yaqeen Toh Hai;
Tujhko Bhi Mere Lafz, Meri Baat Chahiye↫↫

Zindagi Bhi Ab To Teri Yaadon Kee Ibaadat

Jhootha Muskurane Kee Ab To Aadat Ho Gayi Hai;
Ye Zindagi Bhi Ab To Teri Yaadon Kee Ibaadat Ho Gayi Hai;
Chal Rahi Hai Bas Saansein Ab To Iss Murda Jism Mein;
Warna Rooh To Kab Kee Tere Saath Ruksat Ho Gayi Hai↶↶

Door Na Ho Jaye Aisa Kyon Lagta

Uski Khamoshi Se Mujhe Darr Lagta Hai;
Door Na Ho Jaye Aisa Kyon Lagta Hai;
Duniya Se Use Cheen Lene Ka Haunsla To Hai Mujh Mein;
Lekin Wo Saath Na Dega Aisa Kyon Lagta Hai↗↗

Pyaar Mein Jhalakta Jaam Ho

Fiza Mein Mehakti Shaam Ho Tum;
Pyaar Mein Jhalakta Jaam Ho Tum;
Seene Mein Chupaye Phirte Hain Hum Yaadein Tumhari;
Isliye Meri Zindagi Ka Dusra Naam Ho Tum↵↵↵

रविवार, मई 07, 2017

जो गैर का मतलब बता गए

कुछ गैर ऐसे मिले,
जो मुझे अपना बना गए;
कुछ अपने ऐसे निकले,
जो गैर का मतलब बता गए↫↫

वो तुना हे दूर चला गया जितना वो करीब

मिलना इतिफाक था बिछरना नसीब था;
वो तुना हे दूर चला गया जितना वो करीब था;
हम उसको देखने क लिए तरसते रहे;
जिस शख्स की हथेली पे हमारा नसीब था↵↵↵

चाहत थी उनके इश्क में फ़नाह होने

प्यार वो हम को बेपनाह कर गये;
फिर ज़िंदगी में हम को तन्हा कर गये;
चाहत थी उनके इश्क में फ़नाह होने की;
पर वो लौट कर आने को भी मना कर गये↫↫

मोहब्बत का अश्कों से

मोहब्बत का अश्कों से,
कुछ तो रिश्ता जरूर है;
तमाम उम्र न रोने वाले की भी,
इश्क़ में आँख भीग गई↵↵

जज्बातों की कोई नुमाईश नहीं की

सिर्फ इतना ही कहा है, प्यार है तुमसे;
जज्बातों की कोई नुमाईश नहीं की;
प्यार के बदले सिर्फ प्यार मांगती हूँ;
रिश्ते की तो कोई गुज़ारिश ही नहीं की↫↫

रिश्तों से बड़ी चाहत क्या होगी

रिश्तों से बड़ी चाहत क्या होगी;
दोस्ती से बड़ी इबादत क्या होगी;
जिसे दोस्त मिल जाये आप जैसा;
उसे ज़िन्दगी से शिकायत क्या होगी↫↫

एहसासों की अगर जुबाँ होती

एहसासों की अगर जुबाँ होती;
दुनियां फिर खूबसूरत कहाँ होती;
लफ़्ज़ बन जातें हैं पर्दे जज़्बात के;
अजी फिर कैसे ये मोहोब्बत बयाँ होती↶↶↶

मैं तुझसे दूर कैसा हूँ, तू मुझसे दूर कैसी

कोई दीवाना कहता है, कोई पागल समझता है;
मगर धरती की बेचैनी को बस बादल समझता है;
मैं तुझसे दूर कैसा हूँ, तू मुझसे दूर कैसी है;
ये तेरा दिल समझता है, या मेरा दिल समझता है↵↵↵

जिंदगी गुजर जाती है इम्तिहानों के दौर

जी भरके रोते हैं तो करार मिलता है;
इस जहान में कहाँ सबको प्यार मिलता है;
जिंदगी गुजर जाती है इम्तिहानों के दौर से;
एक जख्म भरता है तो दूसरा तैयार मिलता है↵↵↵

दिल के किसी कोने में हमारे लिए प्यार

कब उनकी पलकों से इज़हार होगा;
दिल के किसी कोने में हमारे लिए प्यार होगा;
गुज़र रही है रात उनकी याद में;
कभी तो उनको भी हमारा इंतज़ार होगा↵↵

इंतज़ार तो सुबह दोबारा शुरू होगा

ऐ पलक तू बंद हो जा;
ख्बाबों में उसकी सूरत तो नजर आयेगी;
इंतज़ार तो सुबह दोबारा शुरू होगा;
कम से कम रात तो खुशी से कट जायेगी↵↵↵

दोस्तों के लिए दोस्ती का रिश्ता बनाया

खुदा ने दोस्त को दोस्त से मिलाया;
दोस्तों के लिए दोस्ती का रिश्ता बनाया;
पर कहते हैं दोस्ती रहेगी उसकी कायम;
जिसने दोस्ती को दिल से निभाया↵↵↵↵

शुक्रवार, मई 05, 2017

इश्क़ की राह में मनमर्जियाँ नहीं

खुदा की रहमत में अर्जियाँ नहीं चलतीं,
दिलों के खेल में खुदगर्जियाँ नहीं चलतीं,
चल ही पड़े हैं तो ये जान लीजिए हुजुर,
इश्क़ की राह में मनमर्जियाँ नहीं चलतीं⬋⬋⬋

Hum Mohabbat Ki Kabhi Numaish Nahi

Hum Mohabbat Ki Kabhi Numaish Nahi Karte,
Hum Lafzon Ki Bhi Pamaish Nahi Karte,
Jise Chahte Hai Ham Toot Ke Chahte Hai,
Badle Mein Pyar Ki Khawaish Tak Nahi Karte⬌⬋

Apki Har Ada Par Humko Pyar Aa

Kuch Sochu To Apka Khayal Aa Jata He,
Kuch Bolu To Apka Naam Aa Jata He,
Kab Tak Chupau Dil Ki Baat,
Apki Har Ada Par Humko Pyar Aa Jata He⧪⧪

Paas Aao Kisi Din, Milta Hai

Is Benaam Se Rishte Ko Nibha Jao
Kisi Din, Jo Mil Jaye Fursat To
Paas Aao Kisi Din, Milta Hai Sabhi
Ko Sab Kuch Ye Suna Hai, Mujhe
To Faqat Tum Hi Mil Jao Kisi Din⬋⬋

आज जान तुम पर लूटाने की इजाज़त

आज मुझे ये बताने की इजाज़त दे दो,
आज मुझे ये शाम सजाने की इजाज़त दे दो,
अपने इश्क़ मे मुझे क़ैद कर लो,
आज जान तुम पर लूटाने की इजाज़त दे दो⬋⬋

Yaadon Me Humari Aap Bhi Khoye

Yaadon Me Humari Aap Bhi Khoye Honge,
Khuli Aankho Se Kbhi Aap Bhi Soye Honge,
Mana Hasna Hain Adaa Gam Chhupane Ki,
Par Haste Haste Kabhi Aap Bhi Roye Honge⬋⬋

Nazare Mile to Pyar ho Jata

Nazare Mile to Pyar ho Jata Hai,
Palke Uthe to Izhaar Ho Jata Hai,
Na Jane Kya Kashish Hai Chahat Me,
Kei Koyi Anjaan Bhi Hamari
Zindagi Ka Haqdaar Ho Jata Hai⬋⬋

Udaas Hoon Par Tujhse Naaraz

Udaas Hoon Par Tujhse Naaraz Nahi
Tere Dil Mein Hoon Par Tere Pass Nahi
Jhoot Kahun To Sab Kuch Hai Mere Pass
Aur Sach Kahun To Ek Tere Siwa Kuch Bhi Khaas Nahi##

Apne Aasman Se Meri Zameen Dekh

Apne Aasman Se Meri Zameen Dekh Lo,
Tum Khwab Aaj Koyi Haseen Dekh Lo,
Agar Aazmana Hain Aitbar Ko Mere To,
Ek Juth Tum Bolo Or Mera Yakeen Dekh Lo⧬⧬⧬

Tera Intezaar Mujhe Har Pal Rehta

Tera Intezaar Mujhe Har Pal Rehta Hai,
Har Lamha Mujhe Tera Ehsaas Rehta Hai,
Tujh Bin Dhadkane Rukk Si Jaati Hai,
Ki Tu Mere Dil Me Meri Dhadkan Banke Rehta Hai⇓⇓⇔

Khushboo Bankar Teri Saanso Mein Sama

Khushboo Bankar Teri Saanso Mein Sama Jayenge,
Sukun Bankar Tere Dil Mein Utar Jayenge,
Mehsus Karne Ki Koshish To Kijiye,
Dur Rahte Hue Bhi Pass Najar Aayenge➤➤

Raaste To Bewafa Badalte Hain

Humdum To Sath Sath Chalte Hain,
Raaste To Bewafa Badalte Hain,Tera Chehra
Hai Jab Se Aankhon Mein,
Meri Aankhon Se Log Jalte Hain➠➠

बुधवार, मई 03, 2017

तो कुछ अदब भी सीख लेना ऐ दोस्त

मोहब्बत करने चला है,
तो कुछ अदब भी सीख लेना ऐ दोस्त…
इसमें हंसते साथ हैं,
पर रोना अकेले ही पड़ता है↻↻↻

तुझे नफ़रत है मुझसे और मुझे प्यार है

तुझे इनकार है मुझसे, मुझे इकरार है तुझसे,
तू खफा है मुझसे, मुझे चाहत है तुझसे,
तू मायूस है मुझसे, मुझे खुशी है तुझसे,
तुझे नफ़रत है मुझसे और मुझे प्यार है तुझसे↩↩↩

यु तो नींद नहीं आती हमें रात भर

तन्हाईयों में मुस्कुराना इश्क है;
एक बात को सबसे छुपाना इश्क है;
यु तो नींद नहीं आती हमें रात भर;
मगर सोते-सोते जागना और जागते-जागते सोना इश्क है⇖⇖⇖

किसी रात तेरी गोद में सिर रख कर सो जाऊँ

मेरी साँसों में बिखर जाओ तो अच्छा है…
बन के रूह मेरे जिस्म में उतार जाओ तो अच्छा है…
किसी रात तेरी गोद में सिर रख कर सो जाऊँ मैं…
उस रात की कभी सुबह ना हो तो अच्छा है⇘⇘⇘

मेरी आँखों पे वो हाथ रख दे अपना

किसी उदास मौसम में,
मेरी आँखों पे वो हाथ रख दे अपना,
और हस्ती हुई कह दे,
पहचान लो तो हम तुम्हारे
ना पहचानो तो तुम हुमारे↶↶↶

मेरे दिल में तेरे लिए प्यार आज भी है

मेरे दिल में तेरे लिए प्यार आज भी है
माना कि तुझे मेरी मोहब्बत पर शक आज भी है
नाव में बैठकर जो धोए थे हाथ तूने
पूरे तालाब में फैली मेंहदी की महक आज भी है⇖⇖

पर लोग देखते ही देखते, कतरे से समंदर हो

जो बदनाम थे कल तक, आज वो सुखनवर हो गए
जो थे कल तक बाहर, आज दिलों के अंदर हो गए
हम तो आज भी एक कतरा हैं रुके हुए पानी का,
पर लोग देखते ही देखते, कतरे से समंदर हो गए⇙⇙⇙

रिश्तों का कोई तोल नहीं होता

मुस्कान का कोई मोल नहीं होता ,
रिश्तों का कोई तोल नहीं होता,
लोग तो मिल जाते है हर रस्ते पर ,
लेकिन हर कोई आपकी तरह अनमोल नहीं होता↶↶↶

यूँ पलके बिछा कर तेरा इंतज़ार करते

यूँ पलके बिछा कर तेरा इंतज़ार करते है ,
ये वो गुनाह है जो हम बार बार करते हैं ,
जलकर हसरत की राह पर चिराग,
हम सुबह और शाम तेरे मिलने का इंतज़ार करते हैं⇙⇙

दिलों के खेल में खुदगर्जियाँ नहीं चलतीं

खुदा की रहमत में अर्जियाँ नहीं चलतीं
दिलों के खेल में खुदगर्जियाँ नहीं चलतीं
चल ही पड़े हैं तो ये जान लीजिए हुजुर,
इश्क़ की राह में मनमर्जियाँ नहीं चलतीं↖↖↖

कसम तुम्हारी तुम्हे हम इतना प्यार

बदलना आता नहीं हमे मौसम की तरह,
हर इक रुत में तेरा इंतज़ार करते हैं,
ना तुम समझ सकोगे जिसे क़यामत तक,
कसम तुम्हारी तुम्हे हम इतना प्यार करते हैं↖↖↖

मंगलवार, मई 02, 2017

Waqt Sabko Milta hai Zindagi Badalne

रोने से किसी को पाया नहीं जाता,
खोने से किसी को भुलाया नहीं जाता,
वक्त सबको मिलता है जिन्दगी बदलने के लिए,
पर जिन्दगी नहीं मिलती वक्त बदलने के लिए↵↵↵

Khusiyon Ka Deep Aise Jale Aapki Zindagi

हँसी आपकी कोई चुरा ना पाये,
आपको कभी कोई रुला ना पाये,
खुशियों का दीप ऐसे जले ज़िंदगी में..
कि कोई तूफ़ान भी उसे बुझा ना पाये↵↵

Mujhe Mohabbat Ke Siva Kuch Nahi

तुझे मोहब्बत करना नही आता,
मुझे मोहब्बत के सिवा कुछ नही आता,
ज़िन्दगी गुज़ारने के दो ही तरीके है,
एक तुझे नही आता एक मुझे नही आता↵↵↵

Mumkin Ho Aapse To Bhula Dijiye

Mumkin Ho Aapse To Bhula Dijiye Ga Mujhe,
Pathar Pe Hon Lakeer Mita Digiye Ga Mujhe,
Har Roz Mujh Se Hai Taza Sikayat Aapko,
Main Kiya Hon Ek Bar Bata Digiye Ga Mujhe↵↵↵

Meri khamoshiyon mein bhi fasana

मेरी खामोशियों में भी फसाना ढूंढ लेती है,
बड़ी शातिर है ये दुनिया बहाना ढूंढ लेती है,
हकीकत जिद किये बैठी है चकनाचूर करने को,
मगर हर आंख फिर सपना सुहाना ढूंढ लेती है↵↵↵

Yaadon ka matlab toh unse

यादों की किम्मत वो क्या जाने,
जो ख़ुद यादों के मिटा दिए करते हैं,
यादों का मतलब तो उनसे पूछो जो,
यादों के सहारे जिया करते हैं↶↶↶

Tujhe ghazal bana ke jubaan pe laane

तेरी सादगी को निहारने का दिल करता हैं,
तमाम उम्र तेरे नाम करने का दिल करता है,
एक मुकम्मल शायरी हैं तू कुदरत की,
तुजे ग़ज़ल बनाके जुबान पे लेन का दिल करता है↶↶

Dil me Hai Jo Dard Wo Dard Kaise

दिल में है जो दर्द वो दर्द किसे बताएं,
हंसते हुए ये ज़ख्म किसे दिखाएँ,
कहती है ये दुनिया हमे खुश नसीब,
मगर इस नसीब की दास्ताँ किसे बताएं↵↵↵

aaye unki yaad aakar wafa kar

वो न आए उनकी याद वफ़ा कर गई,
उनसे मिलने की चाह सुकून तबाह कर गई,
आहट दरवाज़े की हुई तो उठकर देखा,
मज़ाक हमसे हवा कर गई↪↪

kisi ki zindagi barbad mat karna

कभी किसी से प्यार मत करना दोस्तों,
हो जाये तो इंकार मत करना,
चल सको तो चलना उस राह पर,
वरना किसी की ज़िन्दगी ख़राब मत करना↵↵

Ek din jab umar ne talaashi

एक दिन जब उम्र ने तलाशी ली,
तो जेब से लम्हे बरामद हुए..
कुछ ग़म के थे, कुछ नम से थे कुछ टूटे हुए थे,
बस कुछ ही सही सलामत मिले.. जो बचपन के थे↵↵↵

सोमवार, मई 01, 2017

दिल में मेरे सुलगते तूफ़ान किसके

देख मेरी आँखों में ख्वाब किसके हैं,
दिल में मेरे सुलगते तूफ़ान किसके हैं,
नहीं गुज़रा कोई आज तक इस रास्ते से हो कर,
फिर ये क़दमों के निशान किसके हैं⬋⬋⬋

सबको मालूम है कि मिलेंगे सिर्फ आंसू

प्यार तो जिंदगी का एक अफसाना है,
इसका अपना ही एक तराना है,
सबको मालूम है कि मिलेंगे सिर्फ आंसू,
पर न जाने क्यों, दुनियां में हर कोई इसका दीवाना है↢↢

अपने दिल में सिर्फ आपको ही बसाया

आँखों के सामने हर पल आपको पाया है ,
अपने दिल में सिर्फ आपको ही बसाया है ,
आपके बिना हम जिए तो भी कैसे ,
भला जान के बिना भी कोई जी पाया है↩↩

ज़िन्दगी में जो कभी तनहा

परवाह उसकी कर जो तेरी परवाह करे ,
ज़िन्दगी में जो कभी तनहा ना करे ,
जान बन कर उतर जा उसकी रूह में ,
जो जान से भी ज्यादा तुझसे प्यार और वफ़ा करे↫↫↫

आप खुद भी नहीं जानती आप कितनी प्यारी

आप खुद भी नहीं जानती आप कितनी प्यारी हो
जान तो हमारी हो पर जान से प्यारी हो ,
दूरियां होने से कोई फरक नहीं पड़ता ,
आप कल भी हमारी थी और आज भी हमारी हो⇙⇙

दिल की कलम से लिखी ये दास्तान ही काफी

मेरे जीने के लिए तेरा अरमान ही काफी है,
दिल की कलम से लिखी ये दास्तान ही काफी है ,
तीर – तलवार की क्या ज़रूरत है तुझे ऐ हसीन ,
क़तल करने के लिए तेरी मुस्कान ही काफी है⇙⇙

हो तुझे दर्द तो उदास होने को जी चाहता

तेरी खुशियों पर मुस्कराने को जी चाहता है ,
हो तुझे दर्द तो उदास होने को जी चाहता है ,
तेरी मुस्कराहट ही इतनी प्यारी है कि ,
तुझे बार बार हसाने को जी चाहता है⇙⇙

मेरे आँखों के ख्वाब, दिल के अरमान

मेरे आँखों के ख्वाब, दिल के अरमान हो तुम,
तुम से ही तो मैं हूँ , मेरी पहचान हो तुम,
मैं ज़मीन हूँ अगर तो मेरे आसमान हो तुम,
सच मानो मेरे लिए तो सारा जहां हो तुम⇚⇚

मेरी दीवानगी की कोई हद्द

मेरी दीवानगी की कोई हद्द नहीं ,
तेरी सूरत के सिवा कुछ याद नहीं ,
मैं हूँ फूल तेरे गुलशन का ,
तेरे सिवा मुझपर किसी का हक्क नहीं↷↷↷

हर पल मुझे तेरा एहसास रहता है

तेरा इंतज़ार मुझे हर पल रहता है ,
हर पल मुझे तेरा एहसास रहता है ,
तुझ बिन धड़कन रुक सी जाती है ,
क्यूंकि तू मेरे दिल में धड़कन बन कर रहता है↵↵↵↵

सबकी जिंदगी में खुशियाँ देने वाले दोस्त

सबकी जिंदगी में खुशियाँ देने वाले दोस्त,
तेरी जिंदगी में कोई गम ना हो,
तुझे तब भी दोस्त मिलते रहें अच्छे अच्छे,
जब इस दुनिया में हम ना हो↶↶↶