शनिवार, अप्रैल 22, 2017

दो बातें उनसे की तो दिल का दर्द खो गया

दो बातें उनसे की तो दिल का दर्द खो गया;
लोगों ने हमसे पूछा कि तुम्हें क्या हो गया;
बेकरार आँखों से सिर्फ हँस के रह गए;
ये भी ना कह सके कि हमें प्यार हो गया⇱⇱⇱

मैं तोड़ लेता अगर तू गुलाब होती

मैं तोड़ लेता अगर तू गुलाब होती;
मैं जवाब बनता अगर तू सवाल होती;
सब जानते है मैं शरब नहीं पीता;
मगर मैं भी पी लेता अगर तू शराब होती⇱⇱⇱

आँखों में बस बसी है सूरत आपकी

आँखों में बस बसी है सूरत आपकी;
दिल में छुपी है मूरत आपकी;
महसूस होता है जीने के लिए;
हमें तो बस है ज़रूरत आपकी⇱⇱⇱

पहली बार किसी की चाहत ज़रूरी

वो मुलाक़ात कुछ अधूरी सी लगी;
पास होकर भी कुछ दूरी सी लगी;
होंठों पे हँसी आँखों में नमी;
पहली बार किसी की चाहत ज़रूरी सी लगी⇲⇲⇲

अगर तेरा ख्याल ना सोचूं तो मर जाऊं मैं

कहा ये किसने कि फूलों से दिल लगाऊं मैं;
अगर तेरा ख्याल ना सोचूं तो मर जाऊं मैं;
माँग ना मुझसे तू हिसाब मेरी मोहब्बत का;
आ जाऊं इम्तिहान पर तो हद्द से गुज़र जाऊं मैं↴↴↴

दूर होने से एहसास नहीं मरते

क़दमों की दूरी से दिलों के फांसले नहीं बढ़ते;
दूर होने से एहसास नहीं मरते;
कुछ क़दमों का फांसला ही सही हमारे बीच;
लेकिन ऐसा कोई पल नहीं जब हमको याद नहीं करते↶↶↶

कभी यह दिल तोड़ कर मत जाना

बहुत वक़्त लगा हमें आप तक आने में;
बहुत फरियाद की खुदा से आपको पाने में;
कभी यह दिल तोड़ कर मत जाना;
हमने उम्र लगा दी आप जैसा सनम पाने में⇲⇲⇲

आँखों की गहराई को समझ नहीं सकते

आँखों की गहराई को समझ नहीं सकते;
होंठों से हम कुछ कह नहीं सकते;
कैसे बयाँ करें हम यह हाल-ए-दिल आपको;
कि तुम्हीं हो जिसके बगैर हम रह नहीं सकते↫↫

देख मेरी आँखों में ख्वाब किसके

देख मेरी आँखों में ख्वाब किसके हैं;
दिल में मेरे सुलगते तूफ़ान किसके हैं;
नहीं गुज़रा कोई आज तक इस रास्ते से हो कर;
फिर ये क़दमों के निशान किसके हैं↫↫↫

आँखों में देख कर वो दिल की हकीकत

आँखों में देख कर वो दिल की हकीकत जानने लगे;
उनसे कोई रिश्ता भी नहीं फिर भी अपना मानने लगे;
बन कर हमदर्द कुछ ऐसे उन्होंने हाथ थामा मेरा;
कि हम खुदा से दर्द की दुआ मांगने लगे↫↫↫

जब पास हों तो रुख से निगाहें ना मोड़ना

जब पास हों तो रुख से निगाहें ना मोड़ना;
जब दूर हों तो मेरा तस्सावुर न छोड़ना;
सोच लेना दिल लगाने से पहले एक बार;
मुश्किल बहुत है निभाने रिश्ते,
भूल कर भी कभी इनकी ज़ंजीरें ना तोडना↪↪↪

शुक्रवार, अप्रैल 21, 2017

इत्तेफ़ाक़ से ही सही मगर मुलाकात हो गयी

इत्तेफ़ाक़ से ही सही मगर मुलाकात हो गयी;
ढूंढ रहे थे हम जिन्हें आखिर उन से बात हो गयी;
देखते ही उन को जाने कहाँ खो गए हम;
बस यूँ समझो दोस्तो वहीं से हमारे प्यार की शुरुआत हो गयी⬋⬋⬋

जिंदगी वीरान थी और मौत भी गुमनाम

चंद साँसे बची हैं आखिरी बार दीदार दे दो,
झूठा ही सही एक बार मगर तुम प्यार दे दो,
जिंदगी वीरान थी और मौत भी गुमनाम ना हो,
मुझे गले लगा लो फिर मौत मुझे हजार दे दो🔼🔼🔼🔼

मीठी मीठी बातों से दिल में उतर जाते

चुपके चुपके पहले वो ज़िन्दगी में आते हैं;
मीठी मीठी बातों से दिल में उतर जाते हैं;
बच के रहना इन हुस्न वालों से यारो;
इन की आग में कई आशिक जल जाते हैं🔼🔼

दिल धड़कता है सहूलत से यही काफी है

देख लेते हो मोहब्बत से यही काफी है,
दिल धड़कता है सहूलत से यही काफी है,
हाल दुनिया के सताए हुए कुछ लोगों का,
पूछ लेते हो शरारत से यही काफी है🔼🔼🔼

मेरे खयालो मे तुम हो, या मेरा खयाल ही

मेरी यादो मे तुम हो, या मुझ मे ही तुम हो,
मेरे खयालो मे तुम हो, या मेरा खयाल ही तुम हो,
दिल मेरा धडक के पूछे, बार बार एक ही बात,
मेरी जान मे तुम हो, या मेरी जान ही तुम हो🔼🔼🔼

ये ख्वाब हैं तुम्हारे या ख्वाबों में तुम हो

ये याद है तुम्हारी या यादों में तुम हो,
ये ख्वाब हैं तुम्हारे या ख्वाबों में तुम हो,
हम नहीं जानते हमें बस इतना बता दो,
हम जान हैं तुम्हारी या हमारी जान तुम हो🔼🔼🔼

बैठे हैं दिल में ये अरमां जगाये

बैठे हैं दिल में ये अरमां जगाये,
कि वो आज नजरों से हमें अपनी पिलायें;
मजा तो तब ही पीने का यारो,
इधर हम पियें और नशा उनको हो जाये🔼🔼🔼

मुझे तुम से मोहब्बत है बताना भूल जाता हूँ

ज़रूरी काम है लेकिन रोज़ाना भूल जाता हूँ,
मुझे तुम से मोहब्बत है बताना भूल जाता हूँ,
तेरी गलियों में फिरना इतना अच्छा लगता है,
मैं रास्ता याद रखता हूँ ठिकाना भूल जाता हूँ🔼🔼🔼

और दिन में खोया हुआ सा रहता हूँ

सब पूछते हैं मुझ से क्यों रातों को मैं जागता हूँ
और दिन में खोया हुआ सा रहता हूँ,
चुप रहूँ या कह दूँ अब सब से
कि इस बेचैन दिल की वजह तुम हो🔼🔼🔼

तो फिर ये मोहब्बत किस काम की

जिसका वजूद नहीं, वह हस्ती किस काम की,
जो मजा न दे, वह मस्ती किस काम की,
जहाँ दिल न लगे, वो बस्ती किस काम की,
हम आपको याद न करें, तो फिर ये मोहब्बत किस काम की🔼🔼🔼

दिल में मेरे सुलगते तूफ़ान किसके हैं

देख मेरी आँखों में ख्वाब किसके हैं,
दिल में मेरे सुलगते तूफ़ान किसके हैं,
नहीं गुज़रा कोई आज तक इस रास्ते से हो कर,
फिर ये क़दमों के निशान किसके हैं🔼🔼

गुरुवार, अप्रैल 20, 2017

Nafrat Bhi Karte Hain To Pyaar

Woh Inkar Karte Hain Ikrar Ke Liye;
Nafrat Bhi Karte Hain To Pyaar Ke Liye;
Ulti Chaal Chalte Hain Yeh Ishq Karne Wale;
Aankhein Band Karte Hain Deedar Ke Liye↸↸↸

Nayi Duniya Basana Chahta Hun Main

Ghamon Mein Bhi Muskurana Chahta Hun Main;
Ek Nayi Duniya Basana Chahta Hun Main;
Magar Na Jane Kyon Nikal Aate Hain Aansu;
Jab Bhi Tumhein Bhulana Chahta Hun Main↖↖↖

Meri Aankhon Mein Tasvir Tumhari

Log Samajthe Hain Ki Humne Tumhein Bhula Rakha Hai;
Ye Nahi Jaante Ki Kahin Dil Mein Chupa Rakha Hai;
Dekh Na Le Koi Meri Aankhon Mein Tasvir Tumhari;
Humne Apni Palkon Ko Is Kadar Jhuka Rakha Hai↴↴↴

Dil Ka Dard Sunaye To Sunaye

Zara Si Zindagi Hai Armaan Bahut Hain;
Humdard Nahi Koi, Insaan Bahut Hain;
Dil Ka Dard Sunaye To Sunaye Kisko;
Jo Dil Ke Kareeb Hain Wo Anjaan Bahut Hain↩↩

Pyaar Agar Zindagi Hai To Ismein Kasmein

Duniya Mein Itni Rasmein Kyon Hain;
Pyaar Agar Zindagi Hai To Ismein Kasmein Kyon Hain;
Humein Batata Kyon Nahi Koi Ye Raaz;
Dil Agar Apna Hai To Ye Kisi Aur Ke Bas Mein Kyon Hai↝↝↝

Waqt Ki Dehleez Par Har Cheez Badalti

Teri Khamosh Nazron Ka Nazara Main Hoon;
Tu Agar Samundar Hai To Kinara Main Hoon;
Waqt Ki Dehleez Par Har Cheez Badalti Hai;
Umar Bhar Jo Saath Rahe Woh Sahara Main Hun↩↩

Tha Zehar To Pyaar Kyon

Nafrat Thi Humse To Izhaar Kyon Kiya;
Dena Tha Zehar To Pyaar Kyon Kiya;
Dekar Zehar Kehte Ho Peena Hi Hoga,
Aur Jab Pee Gaye Zehar To Kehte Ho Ab Jeena Hi Hoga↬↬↬

Lo Yaad Jab Tak Hum Zinda

Pyaar Karo To Hamesha Muskura Ke;
Kisi Ko Dhokha Na Do Apna Bana Ke;
Kar Lo Yaad Jab Tak Hum Zinda Hain;
Phir Na Kehna Ki Chale Gaye Dil Mein Yaadein Basa Ke↭↭

Tumhein Meri Mohabbat Ka Ehsaas

Mana Ki Pyaar Kisi Ka Mere Paas Nahi,
Magar Tumhein Meri Mohabbat Ka Ehsaas Nahi;
Jane Pee Gaye Hum Kitne Ghum-e-Aansu;
Ab Kuch Aur Peene Kee Pyaas Nahi↶↶↶

Woh Kadam Kadam Par Behak

Jo Yaqeen Ke Raah Par Chal Pade;
Unhein Manzilon Ne Panaah Di;
Jinhe Vassvason Ne Daraa Diya;
Woh Kadam Kadam Par Behak Gaye~~~

Woh To Saanson Mein Dhali Hai

Ho Judai Ka Sabab Kuch Bhi Magar;
Hum Use Apni Khata Kehte Hain;
Woh To Saanson Mein Dhali Hai Mere;
Jaane Kyon Log Use Mujhse Judaa Kehte Hain⇖⇖⇖

बुधवार, अप्रैल 19, 2017

Jazbaat Ki Aukaat Zara Kam

Baat Unchi Thi Magar Baat Zara Kam Aanki;
Usne Jazbaat Ki Aukaat Zara Kam Aanki;
Woh Farishta Keh Kar Mujhe Zaleel Karta Raha;
Main Insaan Hun, Meri Jaat Zara Kam Aanki⇖⇖⇖

Nasha Mohabbat Ka Ho Ya Sharab

Nasha Mohabbat Ka Ho Ya Sharab Ka;
Hosh Dono Mein Kho Jate Hain;
Fark Sirf Itna Hai Ki Sharab Sula Deti Hai;
Aur Mohabbat Rula Deti Hai↩↩↩

Yaad Ek Din Is Pyaar Ke Zamane

Karoge Yaad Ek Din Is Pyaar Ke Zamane Ko;
Chale Jayenge Jab Hum Kabhi Na Vapas Aane Ko;
Chalega Mehfil Mein Jab Zikr Hamara Koi;
To Tum Bhi Tanhayi Dhundoge Aansu Bahane Ko↻↻↻

Chaand Roshan Karta Hai Raat Bhar

Har Sapna Khushi Pane Se Pura Nahi Hota;
Koi Kisi Ke Bina Adhura Nahi Hota;
Jo Chaand Roshan Karta Hai Raat Bhar Sab Ko;
Har Raat Wo Bhi Toh Pura Nahi Hota↩↩↩

Kuch Yaadon Ki Khanak Nahi

Kuch Sitaron Ki Chamak Nahi Jaati;
Kuch Yaadon Ki Khanak Nahi Jati;
Kuch Logon Se Hota Hai Aisa Rishta;
Ki Door Rehke Bhi Unki Mehak Nahi Jaati↵↵↵↵

Khamosh Raahon Mein Tera Saath

Khamosh Raahon Mein Tera Saath Chahiye;
Tanhayi Hai Mere Hath Mein Tera Haath Chahiye;
Mujhko Mere Muqaddar Par Itna Yaqeen Toh Hai;
Tujhko Bhi Mere Lafz, Meri Baat Chahiye↰↰↰↰

Ye Zindagi Bhi Ab To Teri Yaadon

Jhootha Muskurane Kee Ab To Aadat Ho Gayi Hai;
Ye Zindagi Bhi Ab To Teri Yaadon Kee Ibaadat Ho Gayi Hai;
Chal Rahi Hai Bas Saansein Ab To Iss Murda Jism Mein;
Warna Rooh To Kab Kee Tere Saath Ruksat Ho Gayi Hai↩↩↩↩

Uski Khamoshi Se Mujhe Darr

Uski Khamoshi Se Mujhe Darr Lagta Hai;
Door Na Ho Jaye Aisa Kyon Lagta Hai;
Duniya Se Use Cheen Lene Ka Haunsla To Hai Mujh Mein;
Lekin Wo Saath Na Dega Aisa Kyon Lagta Hai↺↺↺↺

Kharidaron Kee Mandi Mein Khada

Paani Ki Boond Kahin Tikti Nahi;
Imandari Guru Mujhe Kahin Dikhti Nahi;
Kharidaron Kee Mandi Mein Khada Hai Siddhu;
Jitni Marzi Boli Laga, Kuch Cheezein Aisi Jo Bikti Nahi↩↩↩↩

Mujh Se Rootho Na Tum

Aise Bichhdo Nahi, Sada Ke Liye;
Mujh Se Rootho Na Tum, Khuda Ke Liye;
Maine Manga Hai Bas Tumhein Rabb Se;
Haath Jab Bhi Uthe Dua Ke Liye↝↝↝

Mushkile Jaan Hi Lele Agar Aasan

Yeh Sahara Jo Na Ho Toh Preshaan Ho Jaaye;
Mushkile Jaan Hi Lele Agar Aasan Ho Jaaye;
Yeh Kuch Log Farihston Se Bane Firte Hain;
Mere Hatthe Kabhi Chad Jaaye To Insaan Ho Jaaye↭↭↭

मंगलवार, अप्रैल 18, 2017

रिश्ता सिर्फ़ वो नही जो ग़म या ख़ुशी में साथ

रिश्ता ऐसा हो जिस पर नाज़ हो,
कल जितना भरोसा था उतना ही आज हो;
रिश्ता सिर्फ़ वो नही जो ग़म या ख़ुशी में साथ दे,
रिश्ते वो हैं जो अपने पन का एहसास दें↜↜↜↜

रात की गहराई आँखों में उतर आई

रात की गहराई आँखों में उतर आई,
कुछ ख्वाब थे और कुछ मेरी तन्हाई,
ये जो पलकों से बह रहे हैं हल्के हल्के,
कुछ तो मजबूरी थी कुछ तेरी बेवफाई↺↺↺↺

दो लफ्ज़ लबों पर गुमसुम से बैठे थे

दो लफ्ज़ लबों पर गुमसुम से बैठे थे,
न वो कुछ कह सके न हम कुछ कह सके;
ज़ुबाँ भी आज ख़ामोश से बैठे थे,
न वो कुछ सुन सके न हम कुछ सुन सके↩↩↩

जिसने कभी चाहतों का पैगाम लिखा था

जिसने कभी चाहतों का पैगाम लिखा था,
जिसने अपना सब कुछ मेरे नाम लिखा था,
सुना है आज उसे मेरे ज़िक्र से भी नफरत है,
जिसने कभी अपने दिल पर मेरा नाम लिखा था↵↵↵

कुछ ही पलों में ज़िन्दगी की तक़दीर बदल जाती

कुछ ही पलों में ज़िन्दगी की तस्वीर बदल जाती है;
कुछ ही पलों में ज़िन्दगी की तक़दीर बदल जाती है;
कभी किसी को अपना बना कर दूर मत जाना;
क्योंकि एक ही जुदाई से किसी की पूरी ज़िन्दगी बिखर जाती है↴↴↴↴↴

वो आये न आये हम इंतज़ार करते हैं

जीने की ख्वाहिश में हर रोज़ मरते हैं,
वो आये न आये हम इंतज़ार करते हैं,
झूठा ही सही मेरे यार का वादा है,
हम सच मान कर ऐतबार करते हैं↵↵↵↵

तन्हाई में मेरा रोना भी एक राज बन गया

महफिल में हँसना मेरा मिजाज बन गया,
तन्हाई में मेरा रोना भी एक राज बन गया,
दिल के दर्द को चेहरे से जाहिर न होने दिया,
यही मेरे जीने का एक अंदाज़ बन गया↩↩↩

ये बेवफा गम-ए-मोहब्बत क्या जाने

ये बेवफा, वफा की कीमत क्या जाने;
ये बेवफा गम-ए-मोहब्बत क्या जाने;
जिन्हे मिलता है हर मोड पर नया हमसफर;
वो भला प्यार की कीमत क्या जाने↸↸↸↸

तूने नफ़रत से जो देखा है तो याद आया

तूने नफ़रत से जो देखा है तो याद आया,
कितने रिश्ते तेरी ख़ातिर यूँ ही तोड़ आया हूँ,
कितने धुंधले हैं ये चेहरे जिन्हें अपनाया है,
कितनी उजली थी वो आँखें जिन्हें छोड़ आया हूँ↴↴↴

चलो अपनी अपनी आँखें बंद कर लेते

काश फिर मिलने की वो वजह मिल जाए,
साथ जितना भी बिताया वो पल मिल जाए;
चलो अपनी अपनी आँखें बंद कर लेते हैं,
क्या पता गुज़रा हुआ वो कल मिल जाए↴↴↴

बैठे हैं दिल में ये अरमां जगाये

बैठे हैं दिल में ये अरमां जगाये,
कि वो आज नजरों से हमें अपनी पिलायें;
मजा तो तब ही पीने का यारो,
इधर हम पियें और नशा उनको हो जाये↵↵↵↵

सोमवार, अप्रैल 17, 2017

साथ कुछ हसीन मुलाकात रह जाती

चाँद के बिना अँधेरी रात रह जाती है;
साथ कुछ हसीन मुलाकात रह जाती है;
सच है जिंदगी कभी रूकती नहीं;
बस वक़्त निकल जाता है और याद रह जाती है↴↴↴

वो जिंदगी ही क्या जो छाँव छाँव

हद-ए-शहर से निकली तो गाँव गाँव चली;
कुछ यादें मेरे संग पांव पांव चली;
सफ़र जो धूप का किया तो तजुर्बा हुआ;
वो जिंदगी ही क्या जो छाँव छाँव चली↶↶↶↶

उनकी यादें भी तो तड़पाने से बाज़

जीना चाहते हैं मगर ज़िन्दगी रास नहीं आती;
मरना चाहते हैं मगर मौत पास नहीं आती;
बहुत उदास हैं हम इस ज़िन्दगी से;
उनकी यादें भी तो तड़पाने से बाज़ नहीं आती⇓⇓⇓⇓

इसलिए आपको याद करते हैं जीने के बहाने

याद रूकती नहीं रोक पाने से;
दिल मानता नहीं किसी के समझाने से;
रुक जाती हैं धड़कनें आपके भूल जाने से;
इसलिए आपको याद करते हैं जीने के बहाने से↶↶↶

तुमसे दूरी का एहसास जब सताने लगा

तुमसे दूरी का एहसास जब सताने लगा;
तेरे साथ गुज़ारा हर लम्हा याद आने लगा;
जब भी कोशिश की तुम्हें भुलाने की;
तू और भी इस दिल के करीब आने लगा↶↶↶

आंसुओं में उस के प्यार को बहाने

हर रात रो-रो के उसे भुलाने लगे;
आंसुओं में उस के प्यार को बहाने लगे;
ये दिल भी कितना अजीब है कि;
रोये हम तो वो और भी याद आने लगे↵↵↵

तुम्हारे बाद यह दिल गुफ्तगू नहीं करता

कोई मलाल कोई आरजू नहीं करता;
तुम्हारे बाद यह दिल गुफ्तगू नहीं करता;
कोई न कोई चीज़ मेरी टूट जाती है;
तुम्हारी याद से जब भी वज़ू नहीं करता↫↫↫

मोहब्बत की हवा जिस्म की दवा बन गयी

मोहब्बत की हवा जिस्म की दवा बन गयी;
दूरी आपकी मेरी चाहत की सज़ा बन गयी;
कैसे भूलूँ आपको एक पल के लिए भी;
आपकी याद हमारे जीने की वजह बन गयी↫↫↫

किसी की यादों को रोक पाना मुश्किल है

किसी की यादों को रोक पाना मुश्किल है;
रोते हुए दिल को मनाना मुश्किल है;
ये दिल अपनों को कितना याद करता है;
ये कुछ लफ़्ज़ों में बयां कर पाना मुश्किल है↴↴↴↴

हर वक़्त तेरी यादें तडपाती हैं मुझे

हर वक़्त तेरी यादें तडपाती हैं मुझे;
आखिर इतना क्यों ये सताती हैं मुझे;
इश्क तो किया था तुमने भी शौंक से;
तो क्यों नहीं यह एहसास दिलाती हैं तुझे↶↶↶

जुदा होकर भी सताने से बाज़

जुदा होकर भी सताने से बाज़ नहीं आते;
दूर रहकर भी वो दिल जलाने से बाज़ नहीं आते;
हम तो भूलना चाहते हैं हर एक याद उनकी;
मगर वो ख्वाबों में आने से भी बाज़ नहीं आते↵↵↵↵

मेरी तन्हाई पर मुस्कुराते रहे

अजनबी शहर के अजनबी रास्ते,
मेरी तन्हाई पर मुस्कुराते रहे;
मैं बहुत दूर तक यूँ ही चलता रहा,
तुम बहुत देर तक याद आते रहे~~~~

रविवार, अप्रैल 16, 2017

ये तो बस अपनी अपनी समझ है

कोई हालात नहीं समझता,
कोई जज़्बात नहीं समझता;
ये तो बस अपनी अपनी समझ है,
कोई कोरा कागज़ भी पढ़ लेता है,
तो कोई पूरी किताब नहीं समझता⧬⧬⧬

ख़ामोशियों के सिलसिले बढ़ते गए

ख़ामोशियों के सिलसिले बढ़ते गए;
कारवाँ चलता रहा हम भी चलते गए;
ना उनको ख़बर, ना हमें उनकी फिकर;
ज़िंदगी जिस राह ले चली हम भी चलते गए⬉⬉⬉⬉

मैं फ़ना हो गया अफ़सोस वो बदला

मैं फ़ना हो गया अफ़सोस वो बदला भी नहीं,

मेरी चाहतों से भी सच्ची रही नफरत उसकी⧭⧬

बदन हर वक़्त जिस के लम्स-ए-खुशबू से

अब इस सादा कहानी को नया एक मोड़ देना था,
ज़रा सी बात पर अहद-ए-वफ़ा ही तोड़ देना था,
महकता था बदन हर वक़्त जिस के लम्स-ए-खुशबू से,
वही गुलदस्ता दहलीज़-ए-खिजाँ पर छोड़ देना था⧬⧬⧬⧬

वो सितमगर है तो अब उससे शिकायत

उसका चेहरा भी सुनाता है कहानी उसकी,
चाहती हूँ कि सुनूँ उस से ज़ुबानी उस की,
वो सितमगर है तो अब उससे शिकायत कैसी,
और सितम करना भी आदत पुरानी उसकी⧪⧪⧪⧪

किस्मत ने जैसा चाहा वैसे ढल गए हम

किस्मत ने जैसा चाहा वैसे ढल गए हम,
बहुत संभल के चले फिर भी फिसल गए हम,
किसी ने विश्वास तोडा तो किसी ने दिल,
और लोगों को लगा कि बदल गए हम↸↸↸↸

जो ख़्वाब रात में आँखें निचोड़ जाता

मुझे वो दिन के उजाले में क्यों नहीं दिखता,
जो ख़्वाब रात में आँखें निचोड़ जाता है,
मेरी नज़र को सलीके से मोड़ जाता है,
मेरा वजूद वो ऐसे झंझोड़ जाता है⇙⇙⇙⇙

फिर वही उनकी शरारत

फिर वही दिल की गुज़ारिश,
फिर वही उनका गुरूर;
फिर वही उनकी शरारत,
फिर वही मेरा कसूर↸↸↸

ये बेवफा गम-ए-मोहब्बत क्या जाने

ये बेवफा, वफा की कीमत क्या जाने;
ये बेवफा गम-ए-मोहब्बत क्या जाने;
जिन्हे मिलता है हर मोड पर नया हमसफर;
वो भला प्यार की कीमत क्या जाने⇖⇖⇖

सुना है आज उसे मेरे ज़िक्र से भी नफरत

जिसने कभी चाहतों का पैगाम लिखा था,
जिसने अपना सब कुछ मेरे नाम लिखा था,
सुना है आज उसे मेरे ज़िक्र से भी नफरत है,
जिसने कभी अपने दिल पर मेरा नाम लिखा था↺↺↺↺

न वो कुछ कह सके न हम कुछ कह

दो लफ्ज़ लबों पर गुमसुम से बैठे थे,
न वो कुछ कह सके न हम कुछ कह सके;
ज़ुबाँ भी आज ख़ामोश से बैठे थे,
न वो कुछ सुन सके न हम कुछ सुन सके↺↺↺

शनिवार, अप्रैल 15, 2017

यादों में उसकी यह दिल तड़पता

मोहब्बत मुझे थे उसी से सनम,
यादों में उसकी यह दिल तड़पता रहा,
मौत भी मेरी चाहत को न रोक सकी,
क़ब्र में भी यह दिल उसके लिए धड़कता रहा⧬⧬⧬⧬

प्यार में छलकता जाम हो तुम

फ़िज़ा की महकती शाम हो तुम,
प्यार में छलकता जाम हो तुम,
सीने में छुपाये फिरता हूँ यादें तुम्हारी,
इसलिए मेरी ज़िन्दगी का दूसरा नाम हो तुम⧬⧬⧬

तुम मिल गए तो गुलशन की तरह खिल

तेरे बिना टूट कर बिखर जायेंगे;
तुम मिल गए तो गुलशन की तरह खिल जायेंगे;
तुम ना मिले तो जीते जी ही मर जायेंगे;
तुम्हें जो पा लिया तो मर कर भी जी जायेंगे⧪⧪

बस यूँ समझो दोस्तो वहीं से हमारे प्यार की शुरुआत

इत्तेफ़ाक़ से ही सही मगर मुलाकात हो गयी;
ढूंढ रहे थे हम जिन्हें आखिर उन से बात हो गयी;
देखते ही उन को जाने कहाँ खो गए हम;
बस यूँ समझो दोस्तो वहीं से हमारे प्यार की शुरुआत हो गयी⧬⧬

चंद साँसे बची हैं आखिरी बार दीदार दे

चंद साँसे बची हैं आखिरी बार दीदार दे दो,
झूठा ही सही एक बार मगर तुम प्यार दे दो,
जिंदगी वीरान थी और मौत भी गुमनाम ना हो,
मुझे गले लगा लो फिर मौत मुझे हजार दे दो⧬⧬⧬

चुपके चुपके पहले वो ज़िन्दगी में आते

चुपके चुपके पहले वो ज़िन्दगी में आते हैं;
मीठी मीठी बातों से दिल में उतर जाते हैं;
बच के रहना इन हुस्न वालों से यारो;
इन की आग में कई आशिक जल जाते हैं⧬⧬

दिल धड़कता है सहूलत से यही काफी

देख लेते हो मोहब्बत से यही काफी है,
दिल धड़कता है सहूलत से यही काफी है,
हाल दुनिया के सताए हुए कुछ लोगों का,
पूछ लेते हो शरारत से यही काफी है⧬⧬⧬

मेरी जान मे तुम हो, या मेरी जान ही तुम

मेरी यादो मे तुम हो, या मुझ मे ही तुम हो,
मेरे खयालो मे तुम हो, या मेरा खयाल ही तुम हो,
दिल मेरा धडक के पूछे, बार बार एक ही बात,
मेरी जान मे तुम हो, या मेरी जान ही तुम हो⧬⧬⧬

ये ख्वाब हैं तुम्हारे या ख्वाबों में तुम

ये याद है तुम्हारी या यादों में तुम हो,
ये ख्वाब हैं तुम्हारे या ख्वाबों में तुम हो,
हम नहीं जानते हमें बस इतना बता दो,
हम जान हैं तुम्हारी या हमारी जान तुम हो⧬⧬

कि वो आज नजरों से हमें अपनी पिलायें

बैठे हैं दिल में ये अरमां जगाये,
कि वो आज नजरों से हमें अपनी पिलायें;
मजा तो तब ही पीने का यारो,
इधर हम पियें और नशा उनको हो जाये⧬⧬

मुझे तुम से मोहब्बत है बताना भूल जाता

ज़रूरी काम है लेकिन रोज़ाना भूल जाता हूँ,
मुझे तुम से मोहब्बत है बताना भूल जाता हूँ,
तेरी गलियों में फिरना इतना अच्छा लगता है,
मैं रास्ता याद रखता हूँ ठिकाना भूल जाता हूँ⧭

शुक्रवार, अप्रैल 14, 2017

ज़िंदगी में गम नहीं फिर ज़िंदगी में क्या

जुगनुओं की रोशनी से तीरगी हटती नहीं;
आइने की सादगी से झूठ की पटती नहीं;
ज़िंदगी में गम नहीं फिर ज़िंदगी में क्या मजा;
सिर्फ खुशियों के सहारे ज़िंदगी कटती नहीं↩↩↩↩

ख्वाइश कभी​ ​बादशाह की ​भी ​पूरी

जियो जिंदगी जरुरत के मुताबिक;​
ख्वाइशों के मुताबिक नहीं;​​
जरुरत फ़क़ीर भी कर लेता हैं पूरी;​​
ख्वाइश कभी​ ​बादशाह की ​भी ​पूरी नहीं हुई↫↫↫

सांस लेता हूँ तो ज़ख्मों को हवा सी लगती

अब तो अपनी तबियत भी कुछ जुदा सी लगती है;
सांस लेता हूँ तो ज़ख्मों को हवा सी लगती है;
कभी राज़ी तो कभी मुझसे खफा सी लगती है;
ज़िंदगी तु ही बता कि तु मेरी क्या लगती है↶↶↶

लेकिन रिश्तों को निभाने वाले बड़े

जीवन में ज़ख्म बड़े नहीं होते हैं;
उनको भरने वाले बड़े होते हैं;
रिश्ते बड़े नहीं होते हैं;
लेकिन रिश्तों को निभाने वाले बड़े होते हैं↫↫↫

रूठी सी ज़िन्दगी को मनाना तो आता है

​रूठी सी ज़िन्दगी को मनाना तो आता है​;​​​​
लोगों को ​हँसाना तो आता है​;​​
क्या हुआ जो न बस सके किसी के दिल में​;​​
लोगों को अपने दिल में बसाना तो आता है↵↵↵

हर रात की नयी सुबह का इंतज़ार करो

ज़िंदगी हसीं है इससे प्यार करो;
हर रात की नयी सुबह का इंतज़ार करो;
वो पल भी आएगा, जिसका आपको इंतज़ार है;
बस अपने रब पर भरोसा और वक़्त पर ऐतबार करो↩↩↩

रिश्ता वफ़ा का और ही रंगों में ढ़ल गया

शायद यह वक़्त हम से कोई चाल चल गया;
रिश्ता वफ़ा का और ही रंगों में ढ़ल गया;
अश्क़ों की चाँदनी से थी बेहतर वो धूप ही;
चलो उसी मोड़ से शुरू करें फिर से जिंदगी↫↫↫

प्यार अगर ज़िंदगी है तो इसमें कसमें

दुनियाँ में इतनी रस्में क्यों हैं;
प्यार अगर ज़िंदगी है तो इसमें कसमें क्यों हैं;
हमें बताता क्यों नहीं ये राज़ कोई;
दिल अगर अपना है तो किसी और के बस में क्यों है↶↶↶

जिंदगी गुजार दी शौहरत के पीछे

रब ने नवाजा हमें जिंदगी देकर;
और हम शौहरत मांगते रह गये;
जिंदगी गुजार दी शौहरत के पीछे;
फिर जीने की मौहलत मांगते रह गये↩↩↩

माँ की लोरी के जादू ने उसे फिर से सुला

बच्चा था भूखा और आँखों में अश्क जरुर था​​​​;
​​उस फरिश्ते का करिश्मा भी एक फितूर था​​;
​गोद में बसी माया ने उस भूख को भुला दिया​​;
​​माँ की लोरी के जादू ने उसे फिर से सुला दिया↗↗↗​

ज़िंदगी जीने को एक यहाँ ख्वाब मिलता

ज़िंदगी जीने को एक यहाँ ख्वाब मिलता है​;
​यहाँ हर सवाल ​का झूठा जवाब मिलता है​;​
​किसे समझे अपना किसे पराया​;​
​यहाँ हर चेहरे पे एक नकाब मिलता है​↝↝↝

गुरुवार, अप्रैल 13, 2017

तो लबों पे अक्सर फरियाद आती

ख्याल में आता है जब भी उसका चेहरा;
तो लबों पे अक्सर फरियाद आती है;
भूल जाता हूँ सारे गम और सितम उसके;
जब भी उसकी थोड़ी सी मोहब्बत याद आती है↵↵↵↵

उसे जब याद आएगा वो पहली बार का मिलना

उसे जब याद आएगा वो पहली बार का मिलना;
तो पल पल याद रखेगा या सब कुछ भूल जायेगा;
उसे जब याद आएगा गुज़रे मौसम का हर लम्हा;
तो खुद ही रो पड़ेगा या खुद ही मुस्कुराएगा↵↵↵↵↵

तुम्हारी यादों में मेरा अक्स झिलमिलाता

तुम्हारी यादों में मेरा अक्स झिलमिलाता होगा;
तुम्हारी बातों में मेरा ज़िक्र भी आता होगा;
लाख मशरूफ रहो तुम कहीं भी लेकिन;
अक्सर मेरा ख्याल तुम्हें भी सताता होगा###

किस्मत भी अपना खेल दिखाती चली

तन्हाई मेरे दिल में समाती चली गयी;
किस्मत भी अपना खेल दिखाती चली गयी;
महकती फ़िज़ा की खुशबू में जो देखा प्यार को;
बस याद उनकी आई और रुलाती चली गयी↷↷↷↷

हर साँस में तेरी खुशबू बस जाती

साँस लेने से भी तेरी याद आती है;
हर साँस में तेरी खुशबू बस जाती है;
कैसे कहूँ कि साँस से मैं ज़िंदा हूँ;
जब कि साँस से पहले तेरी याद आती है↖↖↖↖

प्यार का हर फ़र्ज़ अदा किया हमने

तेरी बेरुखी को भी रुतबा दिया हमने;
प्यार का हर फ़र्ज़ अदा किया हमने;
मत सोच कि हम भूल गए हैं तुझे;
आज भी खुदा से पहले तुझे याद किया हमने↵↵↵↵

यादें अगर आँसू होती तो चली जाती

यादें अगर आँसू होती तो चली जाती;
यादें अगर लिखावट होती तो मिट जाती;
यादें ज़िंदगी में बसा वो लम्हा हैं;
जो लाख कोशिशों के बाद भी लफ़्ज़ों में नहीं सिमट पाती⇔⇔⇔

कुछ यादें मेरे संग पाँव पाँव चली

हद-ए-शहर से निकली तो गाँव गाँव चली;
कुछ यादें मेरे संग पाँव पाँव चली;
सफ़र जो धूप का किया तो तजुर्बा हुआ;
वो जिंदगी ही क्या जो छाँव छाँव चली↩↩↩↩

यादों में आपके तनहा बैठे हैं

यादों में आपके तनहा बैठे हैं;
आपके बिना लबो की हँसी गवा बैठे हैं;
आपकी दुनिया में अँधेरा ना हो;
इसलिए खुद का दिल जला बैठे हैं↶↶↶↶

मेरी यादों के समंदर में जो डूब गए

यकीन अपनी चाहत का इतना है मुझे;
मेरी आँखों में देखोगे और लौट आओगे;
मेरी यादों के समंदर में जो डूब गए तुम;
कहीं जाना भी चाहोगे तो जा नहीं पाओगे↶↶↶↶

इसलिए आपको याद करते हैं जीने के बहाने

याद रूकती नहीं रोक पाने से;
दिल मानता नहीं किसी के समझाने से;
रुक जाती हैं धड़कनें आपको भूल जाने से;
इसलिए आपको याद करते हैं जीने के बहाने से↶↶↶↶

तन्हाई मेरे दिल में समाती चली

तन्हाई मेरे दिल में समाती चली गयी;
किस्मत भी अपना खेल दिखाती चली गयी;
महकती फ़िज़ा की खुशबू में जो देखा प्यार को;
बस याद उनकी आई और रुलाती चली गयी↩↩↩↩

मंगलवार, अप्रैल 11, 2017

मोहब्बत की कद्र ना हो उसे दुआओ

छोड दी हमने हमेशा के लिए उसकी आरजू करनी;

जिसे मोहब्बत की कद्र ना हो उसे दुआओ में क्या माँगना⬐⬐⬐

कभी हम मिले तो भी क्या मिले वही दूरियाँ

कभी हम मिले तो भी क्या मिले वही दूरियाँ वही फ़ासले;

न कभी हमारे क़दम बढ़े न कभी तुम्हारी झिझक गई⧪⧪⧪

किस ने ये छू दिया है कि मैं चाक हो गया

मैं जिस्म ओ जान के खेल में बे-बाक हो गया;
किस ने ये छू दिया है कि मैं चाक हो गया;
किस ने कहा वजूद मेरा खाक हो गया;
मेरा लहू तो आप की पोशाक हो गया🔺🔺🔺🔺

तो फिर ये दिल को मेरे इंतज़ार किसका

यकीन है कि ना आएगा मुझसे मिलने कोई;

तो फिर ये दिल को मेरे इंतज़ार किसका है🔺🔺🔺

किसी ने कहा था मोहब्बत फूल जैसी

किसी ने कहा था मोहब्बत फूल जैसी है;

कदम रुक गये आज जब फूलों को बाजार में बिकते देखा🔝🔝

तुम्हारी एक मुस्कान से सुधर गई तबियत

तुम्हारी एक मुस्कान से सुधर गई तबियत मेरी;

बताओ ना तुम इश्क करते हो या इलाज करते हो🔝🔝🔝

बस यूँ ही धोखे ख़ाते गए और इस्तेमाल

वक्त इशारा देता रहा और हम इत्तेफाक़ समझते रहे;

बस यूँ ही धोखे ख़ाते गए और इस्तेमाल होते रहे⧭⧭⧭

हमसे कि दर्द की कीमत क्या है

🔝किसी ने यूँ ही पूछ लिया हमसे कि दर्द की कीमत क्या है;

हमने हँसते हुए कहा, पता नहीं कुछ अपने मुफ्त में दे जाते हैं🔝

चंद बूँदे क्या बरसी बरसात की धूल की फ़ितरत

कल तक उड़ती थी जो मुँह तक आज पैरों से लिपट गई;

चंद बूँदे क्या बरसी बरसात की धूल की फ़ितरत ही बदल गई🔻🔻🔻

काश हम मोहब्बत नहीं, तेरी आदत होते

🔝बरसों बाद भी, तेरी ज़िद्द की आदत ना बदली;

🔝काश हम मोहब्बत नहीं, तेरी आदत होते🔝🔝

इतने सारे दोस्त कैसे समां जाते हैं

किसी ने हम से पूछा इतने छोटे से दिल में
इतने सारे दोस्त कैसे समां जाते हैं;
हम ने कहा वैसे ही जैसे छोटी सी हथेली में
सारे जिंदगी की लकीरें समां जाती हैं🔼🔼🔼🔼

मैंने तो माँगा था थोड़ा सा उजाला अपनी जिंदगी में

🔝मैंने तो माँगा था थोड़ा सा उजाला अपनी जिंदगी में;

🔝वाह रे चाहने वाले तूने तो आग ही लगा दी जिंदगी में

शनिवार, अप्रैल 08, 2017

अपना अंदाज़ औरों से जुदा रखता हूँ

फ़क़ीर मिज़ाज़ हूँ मैं,
अपना अंदाज़ औरों से जुदा रखता हूँ;
लोग मंदिर मस्जिदों में जाते हैं,
मैं अपने दिल में ख़ुदा रखता हूँ🔙🔙🔙🔙

जालिम होगा अपना बना के जख्म देगा

अपना होगा तो सता के मरहम देगा,
जालिम होगा अपना बना के जख्म देगा,
समय से पहले पकती नहीं फसल,
अरे बहुत बरबादियां अभी मौसम देगा⧬⧬⧬

जैसे हक़ीक़त मिली हो ख्यालों के बाद

इस तरह मिली वो मुझे सालों के बाद,
जैसे हक़ीक़त मिली हो ख्यालों के बाद,
मैं पूछता रहा उस से ख़तायें अपनी,
वो बहुत रोई मेरे सवालों के बाद⧬⧬⧬⧬

वक्त किसी का इंतज़ार नहीं करता

समझ ना आया ए ज़िन्दगी तेरा ये फ़लसफ़ा,
एक तरफ़ कहते हैं सब्र का फल मीठा है
और दूसरी तरफ़ कहते हैं
वक्त किसी का इंतज़ार नहीं करता⧭⧭⧭

इंसान बुलबुला है पानी का

इंसान बुलबुला है पानी का,
जी रहे हैं कपडे बदल बदल कर,
एक दिन एक 'कपडे' में ले जायेंगे
कंधे बदल बदल कर⤻⤻⤻⤻⤻

तो फिर ये मोहब्बत किस काम की

जिसका वजूद नहीं, वह हस्ती किस काम की,
जो मजा न दे, वह मस्ती किस काम की,
जहाँ दिल न लगे, वो बस्ती किस काम की,
हम आपको याद न करें, तो फिर ये मोहब्बत किस काम की⇲⇲⇲⇲⇲

बनकर किसी को बचायें तो कोई बात

दरिया" बन कर किसी को डुबोना बहुत आसान है,
मगर "जरिया" बनकर किसी को बचायें तो कोई बात बने⇲⇲⇲⇲

महक रही है जिंदगी आज भी जिसकी खुशबू

महक रही है जिंदगी आज भी जिसकी खुशबू से,
वो कौन था जो यूँ गुजर गया मेरी यादों से⇱⇱⇱

यूँ फ़ुर्सत में याद कर के

यह कौन शरमा रहा है,
यूँ फ़ुर्सत में याद कर के,
कि हिचकियाँ आना तो चाहती हैं,
पर हिच-किचा रही हैं⇱⇱⇱

तमाम गिले-शिकवे भुला कर सोया

⇖तमाम गिले-शिकवे भुला कर सोया करो यारो
⇖सुना है मौत किसी को मुलाक़ात का मौका नही देती.

आँखों से सुन सकता हूँ तुम आँखों से बोलो


  • शब्दों को होठों पर रखकर दिल के भेद ना खोलो,
  • मैं आँखों से सुन सकता हूँ तुम आँखों से बोलो।

सोमवार, अप्रैल 03, 2017

yaad aap ko kiye bina raha images shayari


Fark Hota hai khuda aur Fakir Images Shayari


Tum Hi Ho Mere Dil Ki Dharkan Images Shayari


mohabbat ki fizza ko jab khush paya images shayari


Pyaar pe khushi baar dete images shayari


khushiya manana bhi zindagi images shayari


aankho ke aansu hum chupayege


aansoo barish banke baras images shayari


apni dosti na ho kam images shayari 2017


शनिवार, अप्रैल 01, 2017

Ye Naye Mizaaz Ka Shahar


Dil Ki Baat Zamaane Ko Bata Dete


Tumhari Nafraton Ki Peer Ko Zinda


MujhSe Mohabbat Ki Inteha Chahta


Dil Mein Jagah Toh Najar Mein Rehne


Pyar Karte Ho Toh Phir Pyar Chhupate


Teri Khushbu Meri Saanson Mein


Dard Ko Dafan Kar Gehrayi Mein


Mein Bhi Dard Chhupa Hota Hai Images 2017


Dard Shayari Dard Ki Numaish Images 2017


Har Dard Ke Nishaan Mitaane